Remove Unwanted Facial Hair / हर किसी की ख्वाहिश होती हैं उसका चेहरा खूबसुरुत, चमकदार और रौनक भरी रहे, चेहरे पर एक दाग भी गवारा नही लगता. और ऐसे हालत मे चेहरे पर बाल रहे. तो टेंसन तो होगा ही. गुस्सा आना भी लाजमी हैं. पार्टी मे जाना हो, स्कूल, कॉलेज या ऑफीस हर जगह जाने मे चिड़चिड़ा लगता हैं क्यूंकी आपके सामने वाला व्यक्ति आपका फेस ही देखता हैं और चेहरे पर बाल रहे तो इसे वो नोटीस भी करता हैं कुछ महिलाएं ब्लीच की मदद से चेहरे के काले बाल हटाने का प्रयास करती हैं।
कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो स्थाई रूप से बालों को हटाना चाहती हैं। महिलाओं में थ्रेडिंग और वैक्सिंग की प्रक्रिया की मदद से भी बाल हटाये जाते हैं, पर कईयों के लिए ये उपचार काफी महंगे साबित होते हैं। चेहरे, हाथ, पैर या शरीर के किसी भी हिस्से में उग आए अवांछित बालों से अब शर्माने की जरुरत नहीं है। अच्छीज्ञान के एक्सएपर्ट बताने जा रहे हैं ऐसे कुछ कुदरती और घरेलू उपाय जिसे इस्तेमाल करने से आप हमेशा के लिए अवांछित बालों से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं परमानेंट हेयर रिमूवल के नेचुरल उपाय।
Face Se Baal Kaise Hataye/Remove Kare – चेहरे से अनचाहे बाल कैसे हटाए
ऐसे तो चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के बहुत सारे घरेलू उपचार हैं पर यहा आपको जो सबसे पॉपुलर तरीके हैं उन्ही को बताया जा रहा हैं आपको जो पसंद आए उसे इस्तेमाल मे ला सकते हैं
1. कच्चा पपीता Papaya for Permanent Hair Removal
कच्चे पपीते में पापेन (Papain) नामक एंजाइम पाया जाता है। पापेन एंजाइम में बालों की जड़ों को कमजोर करके नष्ट करने की क्षमता होती है। यह बालों को बढ़ने से रोकता है। परमानेंट हेयर रिमूवल के कच्चा पपीता सबसे कारगर होता है। अवांछित बालों को हटाने के लिए पपीते को दो तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है :-
पहला तरीका –
जरुरी सामग्री :-
कच्चे पपीते का पेस्ट- 1 से 2 चम्मच, हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
इस्तेमाल करने का तरीका :-
⇒ पपीते को छिल कर और फिर उसे टुकड़ों में काट कर ग्राइंडर मशीन में पीस कर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में अब हल्दी के पाउडर मिला लें। दोनों को मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को चेहरे, हाथ, पैर और जहां-जहां अवांछित बाल है लगा लें। लगभग15 मिनट तक स्किन की मसाज करें। 15 मिनट के बाद पानी से चेहरे, पैर और हाथ को धो लें। इसे हफ्ते में दो बार आजमाएं। बाल हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगे।
दूसरा तरीका –
जरुरी सामग्री :-
कच्चे पपीते का पाउडर- एक चौथाई चम्मच या पपीते का पेस्ट- एक चम्मच
हल्दी का पाउडर- एक चौथाई चम्मच
बेसन- एक चौथाई चम्मच
एलोवेरा जेल- 4 चम्मच
सरसों तेल- दो चम्मच
लेवेंडर ऑयल- दो बूंद
इस्तेमाल करने का तरीका :-
⇒ सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला कर गाढ़ी पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बाल निकलने वाले हिस्से की उलटी दिशा में लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें ताकि यह सूख जाए।
अब एक साफ कपड़ा लें और बालों के निकलने वाले हिस्से की उल्टी दिशा में त्वचा को कपड़े से रगड़ें। जब सारा पेस्ट निकल जाए तो त्वचा को पानी से अच्छी तरह से धो लें।
फिर हथेली में जैतून के तेल, मॉस्चराइजर और बेबी ऑयल लेकर स्किन की मसाज करें। इस विधि को हफ्ते में तीन दिन लगातार 3 महीने तक आजमाएं, काफी असरदार रहेगा।
-
हल्दी Turmeric for Permanent Hair Removal
हल्दी का इस्तेमाल उबटन लगा कर सदियों से त्वचा को चमकाने से लिए किया जा रहा है। हल्दी में एंटी बैक्टेरियल और एंटी इंफाल्मेटरी गुण भी होते हैं। हल्दी का इस्तेमाल अवांछित बालों को उड़ाने के लिए भी किया जाता है।
जरुरी सामग्री –
हल्दी- 1 से 2 चम्मच
पानी या दूध- पेस्ट बनाने लायक
इस्तेमाल करने का तरीका –
⇒ हल्दी के पाउडर को पानी या दूध में मिला कर पेस्ट बना लें। पेस्ट न तो ज्यादा गाढ़ा बनाए और न ही ज्यादा पतला। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। यह विधि उनके लिए है जिनके चेहरे या शरीर के अन्य हिस्से पर ज्यादा बाल नहीं होते हैं। अगर बाल ज्यादा हों तो हल्दी के साथ बेसन, चावल का आटा या जौ का आटा मिलाया जा सकता है।
-
चने का बेसन Besan or Gram flour for Permanent Hair Removal
अवांछित बालों को उड़ाने के लिए पारंपरिक तरीकों में एक है चने के बेसन का इस्तेमाल। इसका उपयोग हमारे घरों में सदियों से हो रहा है।
जरुरी सामग्री :-
चने का बेसन- आधा कटोरी
दूध- आधा कटोरी
हल्दी का पाउडर- एक चम्मच
क्रीम- एक चम्मच (अगर स्किन ऑयली है तो इसे हटा दें)
इस्तेमाल करने का तरीका –
⇒ एक कटोरी में चने का बेसन लें। इसमें हल्दी का पाउडर, दूध और क्रीम मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। सुनिश्चित कर लें कि पेस्ट से सारे बाल ढ़ंक गए हो। आधा घंटे तक इसे सूखने के लिए छोड़ दें और फिर आधे घंटे बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। काफी काम करता है।
-
चीनी का सिरका और नींबू (Sugar and Lemon for Permanent Hair Removal Tips In Hindi)
(चीनी का सिरका और नींबू एक्सफोलिएट की तरह काम करता है।)
जरुरी सामग्री –
चीनी- 2 चम्मच
नींबू के जूस- 2 चम्मच
पानी- 10 चम्मच
इस्तेमाल करने का तरीका –
⇒ चीनी, नींबू के जूस और पानी को मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर लगा हुआ 15 से 20 मिनट छोड़ दें। 20 मिनट के बाद चेहरे को रब करें और फिर चेहरे को पानी से धो लें।
-
चीनी, नींबू और शहद Sugar, Lemon and Honey for Permanent Hair Removal
चीनी, नींबू और शहद घरेलू वैक्स की तरह काम करता है। यह आसानी से चेहरे, हाथ और पैर की बालों को निकाल देता है।
जरुरी सामग्री –
चीनी- 1 चम्मच
शदह- 1 चम्मच
नींबू के जूस- 1 चम्मच
बेसन– 1-2 चम्मच
बर्तन- 1 (गर्म करने के लिए)
वैक्सिंग स्पाटुला- 1
इस्तेमाल करने का तरीका –
⇒ चीनी में शहद और नींबू मिला कर किसी बर्तन में गर्म करें। जब यह पेस्ट बन कर तैयार हो जाए तो इसे आग पर से उतार लें। अगर पेस्ट गाढ़ी है तो इसमें थोड़ी पानी मिला लें। अब इस पेस्ट को ठंढा होने के लिए छोड़ दें। जहां इस पेस्ट को लगानी है वहां बेसन या मकई का आटा थोड़ा छिड़क लें।
अब वैक्सिंग स्पाटुला से चेहरे, पैर और हाथ पर यह पेस्ट लगाएं। पेस्ट लगाने के तुरंत बाद स्किन को साफ कपड़े या वैक्सिंग स्ट्रीप से कवर कर लें। अब बालों के उगने की विपरीत दिशा से वैक्सिंग स्ट्रीप को खींचे। दर्द होगा मगर यह पूरी तरह से नेचुरल वैक्सिंग प्रक्रिया है।
-
अंडे का मास्क Egg Mask for Permanent Hair Removal
अंडे की सफेदी भी सूखती है और चेहरे पर चिपकती है। यही कारण है कि इसे मास्क के रुप में इस्तेमाल किया जाता है। अंडे के मास्क को जब चेहरे से हटाते हैं तो मास्क के साथ चेहरे पर की अवांछित बाल भी बाहर निकल आते हैं।
जरुरी सामग्री –
अंडे की सफेदी- एक अंडे का
चीनी- 1 चम्मच
मकई का आटा- आधा चम्मच
इस्तेमाल करने का तरीका –
⇒ चीनी और मकई के आटे को अंडे की सफेदी के साथ मिक्स करें। इसे तब तक गुंथे जब तक यह पेस्ट न बन जाए। अब इस अंडे के मास्क को चेहरे पर लगाएं। इसे थोड़ी देर सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद जब कड़े हाथों से इस मास्क को निकालें। मास्क निकालते ही चेहरे के अवांछित बाल भी बाहर आ जाएंगे।
-
पिसी सफेद मिर्च और कपूर White Pepper and Camphor for Permanent Hair Removal
सफेद मिर्च और कपूर दोनों को त्वचा पर लगाने से जलने की अनुभूति होती है। यह आसानी से स्किन पर उग आए अवांछित बालों को निकाल देती है। यह विधि सिर्फ पैरों पर आजमाएं। कभी भूल कर भी इसे चेहरे पर न लगाएं।
जरुरी सामग्री –
सफेद मिर्च पाउडर- 2 चम्मच
कपूर – 2 चम्मच
बादाम तेल- कुछ बूंदे
इस्तेमाल करने का तरीका –
⇒ सफेद मिर्च के पाउडर को कपूर के साथ मिला लें। इसमें अब बादाम का तेल मिला लें। अब इस पेस्ट को पैरों पर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। 15 मिनट के बाद पेस्ट को पानी से धो लें।
-
आलू और मसूर दाल Potato and Lentil for Permanent Hair Removal
आलू एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट (Natural Bleaching Agent) हैं। जब आलू और मसूर के दाल को साथ में पीसकर पेस्ट बनाया जाता है तो यह हेयर रिमूवल क्रीम का काम करता है।
जरुरी सामग्री –
आलू – 1 कटोरी (छिला हुआ)
मसूर दाल – 1 कटोरी
शहद – 1 चम्मच
नींबू के जूस – 4 चम्मच
इस्तेमाल करने का तरीका –
⇒ पीले मसूर के दाल को रात भर पानी में फुलने के लिए छोड़ दें। सुबह में दाल को पीस कर पेस्ट बना लें। अब छिले हुए आलू का जूस किसी कपड़े में छान कर निकाल लें। दाल के पेस्ट में शहद, नींबू और आलू के जूस को मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे, हाथ और पैर पर लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें।जब यह सूख जाए तो इसे उंगलियों से रब करें। अब इस पेस्ट को जैसे ही उखाड़ेंगे बाल भी साथ में निकल आएंगे।
-
थनाका और कुसुम तेल Potato and Masoor Dal for Permanent Hair Removal
थनाका एक तरह का पेड़ है जिसके छाल से पाउडर निकाली जाती है। जब इस पाउडर को कुसुम तेल में मिलाया जाता है तो त्वचा पर उगे सभी अवांछित बाल हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं।
जरुरी सामग्री –
थनाका पाउडर- इतनी हो जिससे स्किन कवर हो जाए
कुसुम तेल- इतनी हो जिससे पेस्ट बनाए जा सके
इस्तेमाल करने का तरीका –
⇒ कुसुम के तेल में थनाका के पाउडर को मिला कर पेस्ट बना लें। पेस्ट को सोते समय स्किन पर लगाएं। पूरी रात इसे लगा हुआ रहने दें। सुबह पानी से धो लें। इसे तीन महीने तक लगातार आजमाएं। अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगी।
-
चीनी और सिरका Sugar and Vinegar for Permanent Hair Removal
चीनी और सिरका घरेलू वैक्स की तरह काम करता है। चीनी, नींबू और शहद के घोल की तरह ही यह भी वैक्सिंग का काम करती है।
जरुरी सामग्री –
चीनी- 1 कप
सिरका- चीनी का घोल बनाने के लिए
नींबू का जूस- आधे नींबू का
इस्तेमाल करने का तरीका –
⇒ चीनी को एक कटोरी में लें माइक्रोओवेन में रख दें। अब इसके उपर सिरका डाल दें। इसे दो से तीन मिनट तक गर्म करें ताकि चीनी घुल जाए। फिर इसमें नींबू का जूस मिला लें। कुछ देर के लिए ठंढा होने के लिए छोड़ दें। ध्यान रहे कि यह थोड़ी गर्म ही रहे ताकि वैक्स किया जा सके। अब इस थोड़े गर्म घोल को हाथ और पैरों की त्वचा पर लगाएं। थोड़ी देर के बाद वैक्सिंग स्ट्रिप का इस्तेमाल कर बालों को निकाल लें।
11. कार्न फ्लोर अनचाहे बालों को हटाने में बहुत सहायक होता है.
जरुरी सामग्री –
1 अंडे का सफेद भाग,
थोड़ी सी चीनी
कार्न फ्लोर
इस्तेमाल करने का तरीका –
⇒ इसका स्क्रब बनाने के लिए एक बाउल में 1 अंडे का सफेद भाग, थोड़ी सी चीनी और कार्न फ्लोर को अच्छी तरह मिला लें और इसका स्क्रब तैयार कर लें। अब इस स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक मसाज करे। फिर सूखने के लिए छोड़ दें, और सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लीजिये. यह प्रक्रिया हफ्ते में तीन बार करें. इससे अनचाहे बालों को समाप्त करने में मदद मिलती है।
12. संतरे के छिलके से उपचार Orange peel off
संतरे के छिलकों को बिल्कुल ना फेंकें, क्योंकि इसकी मदद से आपके चेहरे के अनचाहे बाल प्राकृतिक रूप से दूर हो सकते हैं।
इस्तेमाल करने का तरीका –
⇒ इसके लिए 1 चम्मच सूखे संतरे के छिलकों का चूरा, 1 चम्मच पिसा हुआ बादाम, 1 चम्मच गुलाबजल तथा 1 चम्मच दलिया लें। इन सबको एक पात्र में लेकर अच्छे से मिश्रित करें। अब इस पेस्ट का प्रयोग अपने चेहरे पर करें और 10 मिनट तक प्रतीक्षा करें। इसके बाद अपनी उँगलियों को अपने चेहरे पर गोलाकार मुद्रा में घुमाएं। ऐसा 2 से 3 मिनट तक करें और फिर हल्के गर्म पानी से इसे धो लें। आप महसूस कर पाएंगे कि आपके चेहरे पर से अनचाहे बालों की संख्या कितनी कम हो गयी है।
और भी हैं कई घरेलू उपाय (Other Ingredients useful for Permanent Hair Removal)
⇒ फिटकरी और गुलाब जल
⇒ केले और जौ का स्क्रब
⇒ तुलसी और प्याज का पेस्ट
⇒ पुदीने के पत्ते का पेस्ट
⇒ तनाका पाउडर और कुसुम
Yo May Also Like This :-
- शरीर से थकान कैसे दूर करे
- लाला लाजपत राय की हक़ीकत जीवनी
- बाल झड़ने से रोके: तरीका, घरेलू नुस्खे
- बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की कहानी
- अमीर कैसे बने | How To Become Millionaire/Rich Man In Hindi
- सिर दर्द ठीक करने के घरेलू उपाय
Please Note : – Remove Unwanted Facial Hair Tips In Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे। Chehre/Face Se Baal Kaise Hataye व नयी पोस्ट डाइरेक्ट ईमेल मे पाने के लिए Free Email Subscribe करे, धन्यवाद।
sir, mera chehra par bahut kesh ho gaya sir jab saving karte hain to turant kesh aa jata hai?
Sir Ji. Upar Di Gayi Jankari Se Ek Bar Ajma Ke Dekhe. Thik Ho Jayega.
Sir mere nose pe 2.4 bal a ge hai ise keshe hat ye