Raghupur Fort / रघुपुर क़िला, हिमाचल प्रदेश के शोजा में स्थित एक प्रमुख पर्यटक स्थल है। यह क़िला समुद्र तल से लगभग 3450 मीटर की ऊँचाई पर स्थित हैं और जलोड़ी जोत से 2 किलोमीटर की दूरी पर हैं। हालाँकि यह किला कही कही पर ध्वस्त हो चूका हैं।
रघुपुर क़िला की जानकारी – Raghupur Fort Himachal Pradesh in Hindi
रघुपुर क़िला शोजा शहर का एकमात्र ऐतिहासिक स्थान है। इस किले तक पहुंचने के एक घने जंगल से पैदल जाना पड़ता है, जिसमें एक किलोमीटर चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। यह किला एक ऐसी जगह बनाया गया था जहां से मण्डी अंदर और बाहर का सिराज तथा शिमला का बहुत ज्यादा क्षेत्र देखने को मिलता है।
इस क़िले में बड़ी नालियाँ और मछलियों के तालाब हैं। यहाँ आने वाले पर्यटक क़िले की दीवारों में छेद देख सकते हैं, जो पुराने समय में गोलियों से बने थे। यह क़िला बहुत ही सुरम्य स्थान पर स्थित है, जो पर्यटकों के लिये तीर्थान घाटी और हिमालय की श्रेणियों का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है।
अधिक ऊँचाई होने के कारण किले के आस पास पेड़ पौधे बिल्कुल नहीं हैं लेकिन काफी लम्बे लम्बे चारागाह हैं जहां पर गुज्जर अपनी भैंसें चराते रहते हैं। इन चारागाहों में पशुओं के लिए अति उत्तम किस्म की घास, सैकड़ों किस्म के पुष्प और जड़ी बुटियों के भण्डार मौजूद है।
हिमालय में हम स्वर्ग की कल्पना करें तो इस स्थान पर स्वर्ग की अनुभूति होती है। किले के बीचों बीच श्रृंगाऋषि का मन्दिर है जिसे वर्ष 2004 में बनाया गया था। गर्मियों में यहां का दृश्य अति मनमोहक एवं रमणीय होता है। प्राकृतिक सौन्दर्य हर तरफ अपनी अदभुत छटा बिखेर कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
और अधिक लेख –
- जूनागढ़ क़िला का इतिहास और जानकारी
- लोहागढ़ क़िला का इतिहास और जानकारी
- नीमराना किला का इतिहास और जानकारी
- हिमाचल प्रदेश के दर्शनीय व पर्यटन स्थल
Please Note :- I hope these “Raghupur Fort Information & History in Hindi” will like you. If you like these “Raghupur Fort Himachal Pradesh in Hindi” then please like our facebook page & share on whatsapp.