Bakrid Mubarak (Eid-UL-ADHA) Quotes, SMS, Shayari, Best Wishes in Hindi
“आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी, करदे माफ़ हम लोगो की सारे नाफरमानी !
ईद का दिन आज आओ मिलका करे यही वादा, खुदा का ही रहो मै हम चलेंगे सदा !!”
सारे मुस्लमान को बकरीद मुबारक
‘मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी, गम का साया कभी आप पर ना आए दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कराएं! बकरीद मुबारक‘
‘दिल की गहराइयों से निकली हुई इस दुआ के साथ। खुदा आपकी और आपके सब चाहने वालों की जिदंगी को खुशियों, रहमतों और कामयाबी से भर दे। बकरीद मुबारक‘
‘सुनहरी धुप बरसात के बाद, थोड़ी सी हसी हर बात के बाद, उसी तरह हो मुबारक आप को ये नयी सुबह कल रात के बाद!’ Happy BAKRID day
‘अल्लाह आप तमाम को ईद की नैमत, सादतें, बरकतों से नवाज़े और अगले रमज़ान और लैलतुल क़दर नसीब करे’…बकरीद मुबारक.
Bakrid Shayari, SMS Wishes in Hindi
Gulshan ko kar rahi Mo’attar Hawa-e-Eid
Aata nahi kuch Nazar kuch b Siwaye Eid
Meri Taraf se Eid Mubarak ho Aap ko
Bus Mere pass hai Yehi Tohfaa Bara-e-Eid
Eid leka aati hai dher sare khusiya,
Eid mita deti hai insan mein duriya,
Eid hai khuda ka ek nayam tabarok
Eisi liye kahte hai sab BAKRID MUBARAK.
चुपसे के चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिलसे जो चाहते हो मांगलो खुदा से
हम दुआ करते है मिल जाये वो आपको
.बकरीद मुबारक.
आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफ़िल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा
आप सबको हमारी तरफसे बकरीद मुबारक.
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
जैसे चांद काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
बकरीद मुबारक हो।
सूरज की किरणें,
तारों की बहार,
चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
आपका हर पल हो खुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो
आपको ईद का त्यौहार।
बकरीद मुबारक।।
The moon has sighted,The sweets are ready,Here Eid is Come So Celebrate..Happy Bakrid Mubarak..