अजय देवगन की जीवनी | Ajay Devgan Biography in Hindi

Ajay Devgan / अजय देवगन भारतीय बॉलीवुड फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। वे हिन्‍दी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक माने जाते है। अजय देवगन को बेहतरीन अभिनय करने के लिए अपने कॅरियर मे दो बार राष्‍ट्रीय पुरूस्कार से नवाजा गया हैं जिसमे फिल्मफेयर अवार्ड्स, नेशनल फिल्म अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर और इसके अलावा इन्हें भारत सरकार की तरफ से साल 2016 में पद्मा श्री अवार्ड शामिल हैं।

Ajay Devgan Biography In Hindi

अजय देवगन का परिचय – Ajay Devgan Biography in Hindi

अजय देवगन ऐसे संजीदा अभिनेता है जो अपने आँखो से सारा अभिनय कर देते हैं। वे बॉलीवुड के उन अभिनेताओ मे है. जिनके पास यातायात के लिए अपना निजी जेट हैं। अपनी अदाकारी से सबके दिल जीतने वाले अजय देवगन गंभीर अभिनय करने के लिए भी जाने जाते हैं। अजय देवगन की एक और खास बात है की जब उनकी फिल्म रिलीज़ हो तो ही शो मे आते है नही तो ग्लैमर की दुनिया से दूर बस अपने काम में मशगूल रहते है।

प्राप्रराम्भिक जीवन – Early Life of Ajay Devgan

अजय देवगन का जन्म 2 अप्रेल, 1969, को दिल्ली मे एक पंजाबी परिवार में हुआ था। वह मूल रूप से पंजाब के अमृतसर से आते हैं। अजय देवगन का जन्म का नाम विशाल देवगन हैं। उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के स्टंटमैन और एक्शन फिल्म डायरेक्टर भी थे। अजय की मां वीणा देवगन ने कुछ फिल्मों का निर्माण किया था। उनका एक भाई भी हैं जिनका नाम अनिल देवगन हैं। अजय ने स्नातक की पढ़ाई मुंबई के मिट्ठी भाई कॉलेज से पूरी की थी।

लव अफेर और शादी : – Love Affair and Marriage of Ajay Devgan

फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले अजय देवगन और कभी बॉलीवुड की नंबर 1 हिरोइन रहीं करिश्मा कपूर का नाम भी एक साथ जुड़ा था। एक मैग्जीन में छपी खबरों के मुताबिक जब करिश्मा अजय की जिंदगी में आईं तो उस वक्त रवीना के साथ अजय डेट कर रहे थे, लेकिन करिश्मा के प्यार में गिरफ्तार अजय ने रवीना को दगा दे दिया।

लेकिन अफसोस करिश्मा और अजय का रिश्ता भी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया और उनकी जिंदगी में काजोल आ गईं। इसके बाद अजय देवगन ने मशहूर अभिनेत्री काजोल से 1999 मे प्रेम विवाह कर लिए. जिनसे उनके दो बच्‍चे है. लड़की का नाम नायसा और लड़के का नाम युग हैं। पहली बार अजय और काजोल की जोड़ी 1995 में प्रदर्शित फिल्म “हलचल” में नजर आई थी। इसके अलावा भी अजय देवगन का नाम कंगना राणावत के साथ भी जुड़ चुका हैं। अगस्त 2009 को अजय ने अपने सरनेम “Devgan” को “Devgn” में परिवर्तित किया था।

फिल्मी कॅरियर की शुरुआत : – Career of Ajay Devgan

अजय देवगन ने फिल्‍मी सफ़र की शुरूआत डाइरेक्टर संदेश कोहली की फिल्‍म ‘फूल और कांटे’ से की। यह फिल्‍म उस समय की सबसे चर्चित सुपरहिट फिल्म थी, इस फिल्‍म में दो मोटरसाइकिल पर पैर रखकर उनके द्वारा की गई एंट्री आजतक चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इस फिल्म के ज़रिए अजय देवगन ने बॉलीवुड मे धमाकेदार एंट्री मारी. इसके बाद आई उनकी फिल्‍म ‘जिगर’ भी हिट रही थी, इसके बाद उनकी कई फिल्‍में आईं जिन्‍होंने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा व्‍यवसाय किया। इसके बाद वे लगातार दिलवाले (1994), सुहाग (1994), नाजायज (1995), दिलजले (1996) और इश्क (1997) जैसी सफल और सुपरहिट फिल्मे करते गए। फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’ उनके करियर का टर्निंग प्‍वाइंट रही जिसके लिए उन्‍हें कॉफी प्रशंसा मिली।

1999 मे उन्हे महेश भट्ट निर्देशित फिल्म ‘जख्म’ और 2002 मे राजकुमार संतोषी निर्देशित ‘फिल्म द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। 2011 मे आई उनकी मूवी सिंघम मे ‘ एक्सन ‘ हीरो के रूप मे छा गये. उन्होने लगभग हर शैली की फ़िल्मे की चाहे एक्सन हो या रोमॅंटिक या कॉमेडी सभी मे फिट बैठते हैं. और सभी तरह की फ़िल्मे हिट की है। अजय देवगन ने 100 ज़्यादा फ़िल्मो मे काम किए. जिसमे कई यादगार फ़िल्मे दी।

2011 मे आई “सिंघम” से उन्होने एकदम बॉलीवुड के एक्सन हीरो मे सुमार हो गये। ये फिल्म सुपर डूपर हिट रही थी, और कारोबार भी अच्छा किया था। फिर इसका अगला पार्ट “सिंघम रिटर्न” (2014) मे आया। हालाँकि ये कहना ग़लत होगा की अजय देवगन सिर्फ़ एक्सन हीरो हैं। वे लगभग हर शैली की फ़िल्मो मे परफ़ेक्ट अभिनय करते हैं। उनका एक्टिंग का अंदाज ही जुदा हैं। 2017 में उन्होंने गोलमाल का सीक्वेल गोलमाल अगेन में कम जोकि हिट रहीं।

अजय देवगन ने खुद की होम प्रोडक्शन कंपनी ‘अजय देवगन फिल्म्स’ के नाम से साल 2000 में अस्थापित किया हैं।

अजय के बारे मे ज़्यादा जानकारी – More Information About Ajay Devgan 


शरीर माप /Height   – (1.75m)

शौक /Hobbies   –   Sketching

धर्म /Religion   –    हिंदू

पसंदीदा भोजन /Favorite Food  – Continental Dishes

पसंदीदा रंग /Favorite Color  –   काला

पसंदीदा अभिनेत्री /Favorite Actress  –  काजोल, मधुबाला

पसंदीदा अभिनेता /Favorite Actor  –  Al Pacino, अमिताभ बच्चन

पसंदीदा पर्यटन स्थल /Favorite Place  –  N/A

पसंदीदा खेल /Favorite Sport  –  क्रिकेट

अजय देवगन धूम्रपान करते हैं /smoke? : हाँ

अजय देवगन शराब पीते हैं /alcohal? : हाँ

अजय देवगन की फ़िल्मे – Filmography 

फूल और काँटे, जिगर, दिल है बेताब, एक ही रास्ता, शक्तिमान, धनवान, संग्राम, दिव्य शक्ति, बेदर्दी, प्लेटफॉर्म, विजयपथ, कानून, सुहाग, दिलवाले, हलचल, नाजायज़, गुंडाराज,हकीकत, ज़ंग, दिलजले, जान, इश्क, इतिहास, सर उठा के जियो, मेज़र साब, ज़ख्म, प्यार तो होना ही था, हिन्दुस्तान की कसम, कच्चे धागे, होगी प्यार की जीत, तक्षक, दिल क्या करे, गैर, हम दिल दे चुके सनम, राजू चाचा, दीवाने, लज्जा, तेरा मेरा साथ रहे, ये रास्ते हैं प्यार, दीवानगी, द लेजेंड ऑफ भगत सिंह, हम किसी से कम नही, कंपनी, एल ओ सी कारगिल, चोरी चोरी, परवाना, गंगाजल, कयामत, ज़मीन,भूत, टार्ज़न द वण्डर, ख़ाकी, मस्ती, रेनकोट, युवा, टैंगो चार्ली, इंसान,ज़मीर, शिकार, ब्लैकमेल, अपहरण, काल, मैं ऐसा ही हूँ, द अवेकनिंग, गोलमाल, ओमकारा, बेनाम, कैश, लंदन ड्रीम्स, मिस्टर फ्रौड, हल्ला बोल, राम गोपाल वर्मा की आग, यू मी और हम, महबूबा, संडे, राजनीति, तेज़, हिम्मतवाला, गोलमाल, सिंघम, बोल बच्चन, सत्यागरह, एक्सन जेकसन, धृशयाम, शिवाय,


 Also Read More  :-

Please Note : – Ajay Devgan Biography & Life History In Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे. Ajay Devgan Short Biography & Life story In Hindi व नयी पोस्ट डाइरेक्ट ईमेल मे पाने के लिए Free Email Subscribe करे, धन्यवाद।

19 thoughts on “अजय देवगन की जीवनी | Ajay Devgan Biography in Hindi”

  1. I’m the bigggggggeeeeeeest fan of Ajay devgan.
    I love you very much sir.

    My name is Avinash kumar, from saharsa district, Bihar.
    I love you sir.

  2. Am Niraj Kumar. village Habibpur, po chakalhadad, dis vaishali, pin 844113

    मजहब नहीं सिखाता आपस में वैर रखना

    ये मुसलमान भाई हिन्दु भाइयों को भोजन खिलाते हुए
    अच्छे काम को 1 लाइक शेयर तो बनता है

  3. Am Niraj Kumar. village Habibpur, po chakalhadad, dis vaishali, pin 844113

    ⇒ “याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है, हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है”
    ⇒ “अपनी जमीन अपना वतन, आवाज दो हम एक है”
    ⇒ “इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है”

  4. Comment: my name is bhushan kumar.mai aapka bhut badha phain hu .bihar me west champaran ke bettiah me rhta hu please call me 808441512

  5. अजय देवगन माय वेस्टीज हीरो क्योंकि उन्होंने जितनी भी फिल्म बनाई है वह सब love par he, दिलवाले, को फूल और कांटा Diljale ही इज माय बेस्ट मूवी अजय देवगन एंड बॉय लाइव क्योंकि मेरी जिंदगी अजय देवगन की तरह है क्योंकि जिस तरह प्यार में जेल गये पागल हो गए
    Hi is may love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *