वॉट्सएप के बारे में 32 मजेदार बातें | WhatsApp Facts in Hindi

‘WhatsApp’ एक ऐसा App हैं जिसे शायद ही कोई स्मार्टफोन यूजर अनजान होगा। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैँ कि अपनी शुरुआत के महज सात सालोँ मेँ ही इसके 100 करोड़ यूजर हो गये हैं। और सबसे बड़ी बात है कि इस ऐप पर विज्ञापनो के लिए कोई जगह नही है। लेकिन WhatsApp से जुड़े कुछ ऐसे मजेदार बातें जिसे शायद ही आपको पता हो..

वॉट्सएप के बारे में 32 मजेदार बातें | WhatsApp Facts in Hindiवॉट्सएप के बारे में रोचक तथ्य – All Interesting Facts About WhatsApp in Hindi

1). WhatsApp दुनिया भर में चौथी सबसे ज्यादा Download की जाने वाली App हैं।

2). Whatsapp “no ads” policy पर काम करता हैं, आपने कभी WhatsApp पर किसी और कंपनी की Advertise नही देखी होगी।

3). WhatsApp नाम इसलिए चूज़ किया गया क्योकिं इसकी साउंड “What’s UP” जैसी हैं। मतलब ‘क्या हो रहा है’।

4). WhatsApp कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि अब वो टोकन के रूप में यूजरों से ली जाने वाली एक डॉलर फीस खत्म कर रहा है। मतलब की टोटल फ्री।

5). आपको ये जानकर हैरानी होगी की WhatsApp टीम में 55 engineers हैं, और एक engineer 18 millon users को handle करता हैं। जो per engineer सबसे ज्यादा हैं।

6). WhatsApp के सबसे बड़ा मार्किट इंडिया हैं, क्यूंकि इसका ज्यादा यूज़र भारत में हैं।

7). एक एवरेज यूजर्स एक दिन में 23 बार व्हाट्सएप्प चेक करता है।

8). WhatsApp ने आज तक अपना विज्ञापन पर एक पैसा भी खर्च नही किया। इसके बावजूद भी वाट्स एप इतनी हिट हैं।

9). WhatsApp के Monthly Active Users 500 करोड़ हैं, जो facebook messenger से भी ज्यादा हैं।

10). WhatsApp पर 100 करोड़ से भी ज्यादा ग्रुप बने हुए हैं।

11). आपको जानकर हैरानी होगी की WhatsApp founder “Jan Koum” और “Brian Acton दोनों ने ही 2009 में फेसबुक में एक जॉब के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।

12). Facebook ने WhatsApp को 1182 अरब रूपए में खरीदा, जो अब तक की सबसे महंगी डील हैं। ये डील 14 February, 2014 में Valentine’s Day के दिन हुई। मतलब की WhatsApp का मालिक फेसबुक हैं।

13). WhatsApp की एक साल की कमाई NASA के बज़ट से भी ज्यादा हैं।

14). WhatsApp की कमाई जमैका, आइसलैंड और उत्तरी कोरिया जैसे देशो की कुल जीडीपी से भी ज्यादा है।

15). WhatsApp के को-फाउंडर जैन कॉम का जन्म यूक्रेन के एक छोटे से गांव कीव में हुआ था। इनका परिवार इतना गरीब था कि उनके घर में बिजली तक नहीं थी।

16). आपको ज़ानकर हैरानी होगी की WhatsApp बनाने वाले जैन कॉम दुकान में सफाई और पोछा लगाने का काम करते थे। लेकिन आज ये अरबपति हैं।

17). जब फेसबुक में जॉब नहीं मिला तो उन्होंने अपनी काम शुरू करने का सोचा। 2009 के शुरुआती दिनों में ही WhatsApp के आविष्कार का बीज पड़ गया। कॉम ने एक आईफोन खरीदा और इस नतीजे पर पहुंचे की आने वाले समय में ऐप्स काफी बड़ी चीज होंगे। उन्होंने सोचा कि एक ऐसा एप्लिकेशन तैयार किया जाए जिसके माध्यम से बड़ी ही आसानी से मैसेजिंग की जा सके।

18). सबसे पहले WhatsApp का ट्रायल कुम के कुछ Russian दोस्तो के फोन पर हुआ था।

19). Mcafee एंटीवायरस के अनुसार WhatsApp बहुत ज्यादा secure है।

20). Whatsapp पर हर रोज़ 7500 करोड़ मैसेज भेजे जाते हैं।

Facts about WhatsApp in Hindi

21). Whatsapp पर हर रोज़ लगभग 360 करोड़ फोटो शेयर किए जाते हैं।

22). Whatsapp पर हर रोज़ 100 करोड़ विडियों शेयर की जाती हैं।

23). Whatsapp के द्वारा प्रतिदिन 10 करोड़ से भी ज्यादा GIF Send होते है।

24). हर दिन एक मिलियन से ज्यादा users whasapp पर जुड़ते है।

25). WhatsApp का इस्तेमाल 53 भाषाओं में कर सकते हैं।

26). WhatsApp एक रिकॉर्ड हैं की ज़ितनी तेजी से ये कंपनी ग्रोथ की हैं इतिहास में किसी कंपनी ने ग्रोथ नही की।

27). WhatsApp और Skype जैसी सेवाओं की वज़ह से दुनियाभ़र की दूरसंचार कंपनियों को $386 बिलियन का नुकसान उठाना पड़ा हैं।

28). Social मीडिया पर जितनी भी Selfies शेयर की जाती है उसमे से 27% WhatsApp के जरिये शेयर होती है।

29). 9 May , 2014 को ईरान की सरकार ने अपने देश में WhatsApp को बैन कर दिया था।

30). जनवरी 2012, में WhatsApp को IOS App store से बिना बताए Remove कर दिया था, but 4 दिन बाद दोबारा add कर दिया।

31). अगर आपको शक है कि किसी Contact ने आपको WhatsApp पर ब्लॉक कर दिया है, तो उसे एक ग्रुप में एड करें। अगर उसने आपको ब्लॉक किया होगा, तो यह नहीं हो पाएगा।

32). बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स के हिसाब से WhatsApp के सीईओ जन कूम के पास इस कंपनी की 45% हिस्सेदारी है।

33). WhatsApp अपने server पर किसी भी text, audio, image या video files को संग्रहीत नहीं करता है, जिसे हम end to end encryption के नाम से जानते हैं।

34). आप इन छह देशों में WhatsApp का उपयोग नहीं कर सकते – चीन, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, सीरिया, क्यूबा, और उत्तर कोरिया।

35). WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा download होने वाले apps के सूची में नंबर 3 पर है।


और अधिक लेख –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *