Malala Yousafzai / मलाला युसुफ़ज़ई एक अंतराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं। उन्हें बच्चों के अधिकारों की कार्यकर्ता होने के लिए जाना जाता है। मलाला युसुफ़ज़ई की जीवनी बहुत ही प्रेरणादायी हैं। छोटी सी उम्र आतंकवादियों से लोहा लेने वाली युसुफ़ज़ई को सबसे कम उम्र में शांति का नोबल मिला प्रदान किया गया।
मलाला युशुफ़ज़ई का परिचय – Malala Yousafzai Biography in Hindi
पूरा नाम | मलाला युसुफ़ज़ई (Malala Yousafzai) |
जन्म दिनांक | 12 जुलाई 1997 |
जन्म स्थान | मिंगोरा, पाकिस्तान |
पिता का नाम | ज़ियाउद्दीन युसुफ़ज़ई |
माता का नाम | टूर पकाई यूसफज़ई |
गृह स्थान | मिंगोरा, ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा, पाकिस्तान |
शिक्षा | खुशाल पब्लिक स्कूल, Edgbaston हाई स्कूल |
प्रसिद्धि कारण | महिला अधिकार कार्यकर्ता, शिक्षाविद् |
अवार्ड्स | नोबेल पुरूस्कार |
वेबसाइट | http://www.malala.org |
मलाला युशुफ़ज़ई की कहानी – Malala Yousafzai Life History In Hindi
मात्र 17 वर्ष की उम्र मे नोबेल पुरूस्कार (Nobel Peace Priza) पाने वाली मलाला युशुफ़ज़ई का जन्म पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा प्रान्त के स्वात जिले में स्थित मिंगोरा शहर मे 12 जुलाई 1997 को हुवा। जिस उम्र मे बच्चे पढाई-लिखाई और खेल-कूद में व्यस्त होते हैं उस छोटी सी उम्र में एक लड़की शिक्षा को अपना हथियार बना दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों से लोहा ले रही थी। छोटी सी उम्र में ही वह तहरीक-एतालिबान शासन के अत्याचारों के बारे में एक छद्म नाम (Fake Name) के तहत बीबीसी के लिए ब्लॉगिंग द्वारा स्वात के लोगों में नायिका बन गयी। मलाला के इस Fake blog का नाम “गुल मकई” था।
मिंगोरा पर तालिबान ने मार्च 2009 से मई 2009 तक कब्जा कर रखा था। जब तक की पाकिस्तानी सेना ने क्षेत्र का नियंत्रण हासिल करने के लिए अभियान शुरू किया। संघर्ष के दौरान, 11 साल की उम्र में ही मलाला ने डायरी लिखनी शुरू कर दी थी। जिसमें उसने स्वात में तालिबान के कुकृत्यों का वर्णन किया था और अपने दर्द को डायरी में बयां किया।
डायरी लिखने की शौकीन मलाला ने अपनी डायरी में लिखा था। ‘आज स्कूल का आखिरी दिन था इसलिए हमने मैदान पर कुछ ज्यादा देर खेलने का फ़ैसला किया। मेरा मानना है कि एक दिन स्कूल खुलेगा लेकिन जाते समय मैंने स्कूल की इमारत को इस तरह देखा जैसे मैं यहां फिर कभी नहीं आऊंगी।’पाकिस्तान की ‘न्यू नेशनल पीस प्राइज’ हासिल करने वाली 14 वर्षीय मलाला यूसुफजई ने तालिबान के फरमान के बावजूद लड़कियों को शिक्षित करने का अभियान चला रखा है। तालिबान आतंकी इसी बात से नाराज होकर उसे अपनी हिट लिस्ट में ले चुके थे। संगठन के प्रवक्ता के अनुसार,‘यह महिला पश्चिमी देशों के हितों के लिए काम कर रही हैं। इन्होंने स्वात इलाके में धर्मनिरपेक्ष सरकार का समर्थन किया था। इसी वजह से यह हमारी हिट लिस्ट में हैं।
मात्र 14 वर्ष की आयु में अपने उदारवादी प्रयासों के कारण 9 अक्टूबर 2012 की दोपहर को योसुफ़जाई उत्तरी पाकिस्तानी जिले स्वाट की स्कूल बस में चढ़ी. एक गनमैन ने उनसे उनका नाम पूछा, और उनकी तरफ पिस्तौल भी दिखाई और तीन गोलिया चलाई, एक गोली योसुफ़जाई के सिर के बायीं तरफ लगी, और एक उनके कंधे पर लगी। गनमैन ने तेज़ी से उनपर हमला किया लेकिन वह पूरी तरह से अचेत हो चुकी थी और गोलिया लगने के कारण उनकी हालत और भी ख़राब हो गयी थी। लेकिन जब उन्हें जल्दी से इलाज के लिए इंग्लैंड में बिर्मिंघम के क्वीन एलिज़ाबेथ हॉस्पिटल में ले जाया गया तो उनकी हालत में थोडा सुधार आया। और अंतर्राष्ट्रय मीडिया की सुर्खियों में आ गई। पूरी दुनिया में मलाला के स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की गई और आखिरकार मलाला वहां से स्वस्थ होकर अपने देश लौट गईं।
टाइम्स पत्रिका के 2013, 2014 और 2015 के संस्करणों में योसुफ़जाई को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगो की सूचि में भी शामिल किया गयाने वह पाकिस्तान का पहली नेशनल यूथ पीस प्राइज प्राप्त करने वाली महिला है। उसी साल जुलाई में मलाला ने यूनाइटेड नेशन के मुख्य कार्यालय में वैश्विक स्तर पर शिक्षा पर भाषण दिया और अक्टूबर में कनाडा सरकार ने योसुफ़जाई को कनाडा की नागरिकता स्वीकार करने का आमंत्रण भी दिया। लड़कियों की शिक्षा के अधिकार के लिए लड़ने वाली मलाला के नाम पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने उनके 16वें जन्मदिन पर 12 जुलाई को मलाला दिवस घोषित कर दिया।
वर्ष 2009 में न्यूयार्क टाइम्स ने मलाला पर एक फिल्म भी बनाई थी। स्वात में तालिबान का आतंक और महिलाओं की शिक्षा पर प्रतिबंध विषय पर बनी इस फिल्म के दौरान मलाला खुद को रोक नहीं पाई और कैमरे के सामने ही रोने लगी। मलाला डॉक्टर बनने का सपना देख रही थी और तालिबानियों ने उसे अपना निशाना बना दिया।
पुरूस्कार और सम्मान – Malala Yousafzai Awards
- पाकिस्तान का राष्ट्रीय युवा शांति पुरस्कार – 2011.. अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों में शांति को बढ़ावा देने के लिए उसे साहसी और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए, उसे पहली बार 19 दिसम्बर 2011 को पाकिस्तानी सरकार द्वारा ‘पाकिस्तान का पहला युवाओं के लिए राष्ट्रीय शांति पुरस्कार मलाला युसुफजई को मिला था।
- अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार (2013)
- साख़ारफ़ (सखारोव) पुरस्कार – (2013).. मलाला युसुफ़जई को यूरोसंसद द्वारा वैचारिक स्वतन्त्रता के लिए साख़ारफ़ पुरस्कार प्रदान किया गया है। बच्चों के शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष में महती भूमिका निभाने के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है।
- मैक्सिको का समानता पुरस्कार – (2013).. मलाला यूसुफजई को इक्वेलिटी एंड नान डिस्क्रिमीनेशन का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाने की घोषणा हुई है। मैकिसको में भेदभाव निरोधक राष्ट्रीय परिषद की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि मलाला को यह पुरस्कार मानवाधिकारों की रक्षा के लिए उसके प्रयासों विशेषतया जाति, उम्र, लिंग में भेदभाव किए बिना शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष को देखते हुए दिया जा रहा है।
- संयुक्त राष्ट्र का 2013 मानवाधिकार सम्मान (ह्यूमन राइट अवॉर्ड).. संयुक्त राष्ट्र ने मलाला यूसुफजई को 2013 का मानवाधिकार सम्मान (ह्यूमन राइट अवॉर्ड) यह सम्मान मानवाधिकार के क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धियों के लिए हर पांच साल में दिया जाता है। इससे पहले यह सम्मान पाने वालों में नेल्सन मंडेला, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिम्मी कार्टरव एमनेस्टी इंटरनैशनल आदि शामिल हैं। मलाला के अतिरिक्त पांच अन्य को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
- नोबेल पुरस्कार.. 10 अक्टूबर 2010 को बच्चों और युवाओं के दमन के ख़िलाफ़ और सभी को शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले भारतीय समाज सेवी कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया। इस तरह मलाला सबसे कम उम्र में नोबेल प्राप्त करने वाली विजेता बन गईं।
ये भी जाने :
- मलाला युसुफ़ज़ई के 20 अनमोल विचार
- वेंकटरामन रामकृष्णन जीवनी
- बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की कहानी
- महात्मा गांधी के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
- कैंसर क्या है? कैसे होता है? कैंसर के लक्षण व घरेलू उपचार
- स्टीफन हॉकिंग का प्रेरणादायी जीवन
Please Note : – Malala Yousafzai Biography & Life History In Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे। Malala Yousafzai Short Biography & Life story In Hindi व नयी पोस्ट डाइरेक्ट ईमेल मे पाने के लिए Free Email Subscribe करे, धन्यवाद।
I love story of malala yousafzai & I salut to her the great great great education lady .for your future also do like that respected malala ji
I said that Malala is a great bravliy lady of this world.