How to make your lips thinner naturally in hindi – होठ चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में अहम रोल निभाते हैं। खास कर महिलाओं के सौंदर्य में चार चांद लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इसलिए पतले और गुलाबी होंठ पाना हर कोई चाहता है। इसके लिए कई महिलाएं सर्जरी का भी सहारा लेती हैं और महंगे ट्रीटमेंट्स पर लाखों रुपये खर्च करती हैं। लेकिन हर किसी के लिए ऐसी महंगी सर्जरी संभव नहीं होती। ऐसे में हम यहां आपको कुछ आसान से टिप्स और घरेलु उपचार बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने होठों को खूबसूरत बना सकती हैं। तो चलिए जाने अपने लिप्स को पतला कैसे बनाये (lips ko beautiful kaise banaye)..
होंठो को पतला और मुलायम कैसे बनाये – Lips ko Patla Kaise Banaye
1). लिप्स एक्सरसाइज
एक्सरसाइज केवल शरीर को ही फिट नहीं बनाती, बल्कि एक्सरसाइज से आप अपने होंठो को भी पतला बना सकते हैं। लिप्स का शेप ठीक करने के लिए आप फेशियल योग कर सकती हैं जिसमें अपने दोनों होंठों को एक साथ दबा कर रखें और 15 सेकंड के लिए ऐसे ही होल्ड कर लें। अब थोड़ी मुस्कुराएं और होंठों को 15 सैकंड के लिए कॉन्ट्रैक्ट कर लें। अब स्माइल करें और अपने होंठों के कॉर्नर को कुछ सेकंड्स के लिए ऊपर की ओर लिफ्ट करें। इस एक्सरसाइज को दिन में तीन से चार बार करे, आपको 15 दिन के अंदर रिजल्ट दिखने लगेगा।
2). फिटकरी और ग्लिसरीन
फिटकरी और ग्लिसरीन का उपयोग करके आप होंठो को पतला कर सकते हैं। इसके लिए फिटकरी और ग्लिसरीन को एक साथ मिलाकर कुछ दिनों तक अपने होठों पर लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में होंठ अपने आप पतले दिखने लगेंगे।
3). लिप स्क्रब
स्क्रब की मदद से आप अपने होंठो को पतला बना सकते हैं। होठों की डेड स्किन सेल्स को निकालने के लिए होठों को स्क्रब करना बहुत ही जरूरी होता है। गंदे और डेड स्किन वाले होठ बड़े-बड़े दिखाई देते हैं। इसलिए एक लिप स्क्रब आप ले लें और इससे सारी डेड स्किन सेल्स को निकाल दें।
4). शिया बटर का प्रयोग करके
सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज हैं की होंठों को पतला करने के लिए उन्हें मॉश्चराइज रखना भी काफी आवश्यक हो जाता है। इसलिए अपने होंठों पर ऑलिव ऑयल या फिर शिया बटर लगा सकती हैं। ताकि वह बार बार ड्राई होने से बच सकें। इसके लिए आप कोई अच्छे लिप बाम का प्रयोग करे।
5). कंसीलर का प्रयोग करें
अगर आप अपने बड़े होंठों का साइज थोड़ा कम करना चाहती हैं तो होंठों को अंडर लाइन कर लें। लेकिन इससे पहले जितनी स्किन को नहीं दिखाना चाहती हैं उसे कंसील कर ले। कंसीलर का प्रयोग करने से पहले प्राइमर का प्रयोग करें और फिर लास्ट स्टेप में लिप लाइनर का प्रयोग करें। ताकि होंठ और ज्यादा डिफाइन किए हुए लग सकें। हालाँकि यह एक मेकअप तरीका हैं।
इसके आलावा आप होंठो को पतला करने के लिए इन बातों का ध्यान रखे:-
- सबसे जरुरी चीज़ हैं की लिप्स के साफ सफाई में ध्यान जरूर दे। क्यूंकि गंदे लिप्स मोंटे लगते हैं।
- अगर आपके होंठों के आस पास बाल हैं तो उससे भी वह बहुत बड़े बड़े दिख सकते हैं इसलिए उन बालों को हटाएँ। आप इन्हें हटाने के लिए इन्हें वैक्स करवा सकती हैं या फिर थ्रेडिंग भी करवा सकती हैं।
- अपने होंठो को हमेशा ड्राई होने से बचाए। अगर यहां की स्किन नरिश रहेगी तो होंठ खूबसूरत और यहां की स्किन टाइट बनी रहेगी। अपने होंठों को फटने से बचाने के लिए उन पर रोजाना वैसलीन का प्रयोग कर सकती हैं ताकि वह काफी स्मूद लगें और शार्प भी नजर आएं।
लेकिन अगर आप इन्हें हमेशा के लिए बदलना चाहती हैं तो आपको मेडिकल ट्रीटमेंट जिनमें इनवेसिव मैथड या सर्जरी शामिल होती है, का प्रयोग करना ही बेहतर रहेगा। अपने होंठों की भी स्किन की तरह नियमित केयर करना आवश्यक होता है ताकि वह फटे हुए न लगें और काफी मुलायम रह सकें।
How to Get slimmer, Thinner Lips in Hindi Video
Also, Read More:-