कैसे सीखे इंग्लीश बोलना – English Bolna Kaise Sikhe Tips in Hindi
अभी ऐसा वक्त आ गया है की इंग्लीश (English) जानना बहुत ही ज़रूरी हो गया हैं। भले हमारी राष्ट्र भाषा हिन्दी है लेकिन इंग्लीश का क्रेज़ बहुत बढ़ गया हैं। और आने वाले दीनो मे लगता हैं ये और भी ज़्यादा ज़रूरी हो जाएगा। जिसे इंग्लीश बोलने एव समझने नही आता है उसे हर जगह गिलटी(Guilty) महसूस होता हैं। चाहे कोई क्लास मे हो या जॉब के लिए इंटरव्यू देने गये हो या गर्ल फ्रेंड बनाना हो या फिर ऑफीस मे हो, हर जगह मोस्ट इंपॉर्टेंट (Most Important) हैं।
और जहा तक बात हैं इंग्लीश सीखने की तो ये आप पे निर्भर करता हैं की आप इसके लिए कितना मेहनत करते हैं। ये आप के लिए आसान भी हो सकता है और मुस्किल भी.. अगर आप तरीका से सीखते है तो बड़ी ईज़ी(Easy) सिख सकते हैं। तो चलिए वही तरीका आपको बताता हूँ जिसे फॉलो करके आप आराम से इंग्लीश बोलना सिख सकते हैं।
ये तरीके आपको सिखाएँगे इंग्लीश – Learn Spoken English : Tips In Hindi
- सबसे पहले आप अपने अंदर का डर को बाहर निकालिए। आप सोचना बंद कर दीजिए की हमसे ये नही होगा, मैं इंग्लीश सीखने नही सकूँगा। उसके बाद अपने अंदर कॉन्फिडेन्स (Confidence) लाए, एक जुनून और जज़्बा पैदा कीजिए, की मैं आराम से इंग्लीश सिख सकता हूँ तब जाकर आप इंग्लीश सिख सकते हैं।
- आप अपने रोजमर्रा के वर्क मे इंग्लीश को शामिल कीजिए, हिन्दी बिल्कुल ही बंद कर दीजिए। कुछ दीनो तक आपको अजीब लगेगा। आप टीवी पे इंग्लीश सीरियल देखेंगे, इंग्लीश गाने सुनेंगे, इंग्लीश मूवी देखेंगे, इंग्लीश न्यूज़ सुनेंगे, इंग्लीश न्यूज़ पेपर पढ़ेंगे, इंग्लीश कॉमिक स्टोरी पढ़ेंगे, मतलब की हर वो चीज़ जो आप करेंगे कोशिश करे इंग्लीश मे ही करने का,.. कभी-कभी आपको बोर लगेगा. मन नही करेगा, पर आपको छोड़ना नही हैं। अगर अँग्रेज़ी सीखना हैं तो. करते रहे।
- इंग्लीश मे हर वो चीज़ का नाम जानने का कोशिश करे, जो आपके आस-पास नज़र आता हो, जिससे आप हर रोज सुनते और बोलते हैं। जहाँ भी जाए कुछ नया देखे उसका इंग्लीश नाम जानने की कोशिश करे। डिक्स्नरी (Dictionary) या इंटरनेट पे सर्च कर सकते हैं और ऐसा नही की सिर्फ़ सुन के बैठ जाए और भूल जाए। उसे इस्तेमाल भी करे, उसे इंग्लीश नाम से बोलना शुरू कर दे। शुरू मे तो शर्म आएगा पर शरमाना नही है।
- सबसे पहले अपना मूह को इंग्लीश बोलने लायक बनाए, मेरा कहने का मतलब हैं। इंग्लीश बोलने का काम मूह करता है। जीभ करता हैं सो उसे इंग्लीश फ्रेंकली बनाए। तभी आप फ़र्राटेदार इंग्लीश बोल सकते हैं। इसके लिए आप इंग्लीश न्यूज़ पेपर या कोई इंग्लीश बुक को ज़ोर-ज़ोर से पढ़े, तब आपको पता चलेगा आपका मूह कितना लड़खड़ा रहा हैं। बिंदास ये काम करे. देखिएगा कुछ ही दिन मे आपको पॉज़िटिव रिज़ल्ट आने लगेगा।
- इंग्लीश बोलने वालो से संपर्क बढ़ाए, उनसे इंग्लीश मे ही बात करने की कोशिश करे, टूटी-फूटी जैसा भी आता हो लेकिन बोले। एक बार लोग हासेंगे पर बाद मे तारीफ भी करेंगे। अक्सर लड़किया बहुत अच्छी तरीका से इंग्लीश बोलती है तो आपका गर्ल फ्रेंड हो तो आप उससे मदद ले सकते है बोलने मे, या गर्ल फ्रेंड नही है तो गर्ल फ्रेंड बनाए, आपको बहुत हेल्प मिलेगा।
- आईने के सामने अपने आप को देख कर बात करे अगर तकलीफ़ होती हैं तो आधे-अधूरे, सेंटेन्स बोले पर रोज प्रॅक्टीस करे। साथ ही सोशियल मीडीया का उपयोग इंग्लीश सीखने के लिए करे जैसे आप अपने फ्रेंड से चेट(Chat) करते समय इंग्लीश मे ही करे। इसमे शर्म भी नही आएगा क्यूंकी आप डाइरेक्ट बात नही कर रहे है इसलिए।
- इंग्लीश कोई जादू का छड़ी नही हैं जो घुमा दिया और आप सिख गये ना ही कोई घोल के पिलाएगा। इसे सीखने मे वक्त लगेगा. जितना वक्त लगेगा उतना बेटर सीखेंगे। कई जगह ऐसे देखने के लिए मिलते हैं की “मात्र 30 दीनो मे इंग्लीश सीखे. 90 घंटे में अंग्रेजी बोलना सीखें,”, ”फर्राटेदार अंग्रेजी के लिए जोइन करें” ये सब सिर्फ़ उल्लू बनाने के लिए रहता है क्यूंकी किसी भी भाषा को इतना जल्दी सीखना मुस्किल हैं। इसलिए घबराए नही धीरे-धीरे सिख जाएँगे।
- इंग्लीश बोलना सीखेने को एक एंजाय्मेंट (Enjoyment) की तरह देखें इसे अपने लिए बोझ ना बनाएं। आराम से आपके लिए जो स्पीड कंफर्टबल (Comfortable) हो उस स्पीड से आगे बढें। पर इसका ये मतलब नहीं है कि आप अपने प्रयत्न एकदम से कम कर दें। बल्कि जब आप इसे एंजाय करेंगे तो खुद-बखुद इस दिशा में आपके एफर्ट (Effort) और भी बढ़ जायेंगे। आप ये भी सोचें कि जब आप फ्लूयेंट्ली बोलने लगेंगे तब कितना अच्छा लगेगा। आप का कॉन्फिडेन्स(Confidence) भी बढ़ जायेगा और आप सफलता की तरफ बढ़ने लगेंगे. इसलिए आराम से करे।
- जब इंसान मन में कुछ सोचता है तो naturally वो अपनी मात्र भाषा में ही सोचता है। लेकिन चूँकि आप English सीखने के लिए Committed हैं तो आप जो मन में सोचते हैं उसे भी English में सोचें। यकीन जानिये आपके ये छोटे-छोटे efforts आपको तेजी से आपकी मंजिल तक पंहुचा देंगे।
- इंग्लीश को बेटर बनाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा शब्कोष याद करे। हर रोज का रूटिन बना ले उसी अनुसार वर्ड याद करे, और कोई अच्छा डीक्सनारी (Dictionary) का प्रयोग करे।
- अगर आप नेट इस्तेमाल करते हैं तो किसी भी जानकारी को सर्च करते समय गूगल का इस्तेमाल इंग्लिश में करें। खासकर जब बात हो अपनी पसंद की खबरें या जानकारी हासिल करने की। उदाहरण के लिए अगर आपको कुकिंग पसंद है तो आप फूड रेसिपी इंग्लिश में सर्च करें। इसके अलावा फैशन, कार, ट्रेवल के बारे में इंग्लिश में जानकारी हासिल करें। हो सकता है शुरू-शुरू में आपको कुछ समझ में नहीं आए, लेकिन इससे घबराए नहीं। कुछ शब्दों के मतलब जानें और फिर समझने की कोशिश करें। धीरे-धीरे आपकी रुचि बढ़ने लगेगी।
- English सीखने के लिए आप अपने फ़ोन में Dictionary Download करके रखे। क्योंकि इंग्लिश सीखने का पहला चरण Vocabulary पर Strong पकड़ होना जरुरी है। इससे आपको इंग्लिश सिखने में मदद मिलेगी।
You May Also Like :-
- Ladki Ko Kaise Pataye Tips
- Ladki Se Dosti / Friendship Kaise Kare Best Tips
- सिर दर्द ठीक करने के घरेलू उपाय
- चेहरे पे चमक लाने के घरेलू नुस्खे
- क्रिकेटर विराट कोहली की जीवनी
- ए पी जे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायी सुविचार
Please Note : – How to learn spoken English : 10 Tips In Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे. Kaise Sikhe English Bolna व नयी पोस्ट डाइरेक्ट ईमेल मे पाने के लिए Free Email Subscribe करे, धन्यवाद।
अंग्रेजी सीखने के आसान टिप्स दिए है आपने।
Nice information
Ye tips follow kar koi bhi english speaking learn sakta hai
Hello, thank you for sharing this article with us. I will share these tips with my tuition friends.
Nice information
.
And thank you for sharing this
Nice tips
bhut aache tips diye hai sir aapne nice
NYC
this tips is better for teaching english
बेहद आसान टिप्स हैं आपके, मैं भी इन्हें आजमाउंगा।
Wow!
What a knowledgeable site!