कैसे पहचान करे 500, 2000 के नए नोट असली हैं या नहीं ?

How to identify Indian New Notes, Original or Genuine? / सरकार ने जाली नोटों पर अंकुश लगाने और काले धन को ख़त्म करने के लिए पुराने बड़े नोटों की जगह नए नोट लाने का ऐलान किया है. लेकिन नए नोट आने पर इनकी जालसाजी की भी आशंका है. हालांकि बैंकों और डाकघरों से डायरेक्ट मिलने वाले नोटों के जाली होने की आशंका बिल्कुल नहीं है. लेकिन बाजार में आने के बाद मुमकिन है कि जालसाजी करने वाले नए नोटों के क्लोन निकालने की साजिश करें. एक-दो दिनों में करीब हर किसी के पास 500 और 2000 के नए नोट होंगे. बाजार में इन नोटों का चलन आम हो जाएगा. ऐसे में जरूरी है कि नए नोटों की पहचान को लेकर आपको पास पूरी जानकारी हो. ताकि आपके हाथ मे भी जाली नोट ना आ जाए.


इस बार नये नोट दृष्टिहीनो को भी ध्यान मे रखते हुए डिज़ाइन किया गया हैं. 2000 का नोट RBI के द्वारा घोषित किये जाने वाला ये सबसे बड़ी value का currency नोट है. इससे पहले जनवरी 1978 में 5,000 और 10,000 के नोट भी publish किये गए थे जिन्हें फिर बाद में बंद कर दिया गया था. नोटों को माइज़ॉयर, कर्नाटका में छापा जा रहा है.

चलिए इस संबंध मैं आपलोगो को विस्तृत जानकारी दे रहा हूँ ताकि आप जान पायें की कौन से 500 तथा 2000 का नोट असली है और कौन नकली.

2000 के नये नोट को कैसे पहचाने यह असली हैं या नकली :-
2000 thousand note front side,

1. नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 2000 लिखा दिखेगा.

2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 2000 लिखा दिखेगा.

3. देवनागरी में 2000 लिखा दिखेगा.

4. सेंटर में महात्मा गांधी की तस्वीर है.

5. छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और 2000 लिखा है.

6. सिक्योरिटी थ्रीड है इसपर भारत, RBI और 2000 लिखा है. नोट को हल्का से मोड़ने पर इस थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.

7. गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ है.

8. यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटरमार्क है.

9. ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.

10. यहां लिखे नंबर 2000 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.

11. दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.

दृष्टिहीनों के लिए :-

महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं.

12. दाहिनी तरफ आयताकार बॉक्स जिसमें 2000 लिखा है.

13. दाहिनी और बाईं तरफ सात ब्लीड लाइंस हैं जो खुरदरे हैं.

पीछे की तरफ :-

2000 thousand note front side,

14. नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है.

15. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो.

16. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल

17. मंगलयान का नमूना

500 के नये नोट को कैसे पहचाने यह असली हैं या नकली :-

500 hundred note front side,

1. नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.

2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.

3. देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा.

4. पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है.

5. नोट को हल्का से मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.

6. पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.

7. यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है.

8. ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.

9. यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.

10. दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.

दृष्टिहीनों के लिए :-

महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं.

11. दाहिनी तरफ सर्कल बॉक्स जिसमें 500 लिखा है.

12. दाहिनी और बाईं तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं जो खुरदरे हैं.

पीछे की तरफ :-

500 hundred note back side,

13. नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है.

14. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो.

15. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल

16. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर

17. देवनागरी में 500 लिखा है.


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *