जॉब इंटरव्यू में सफल होने के लिए क्या करें क्या ना करें, कैसे तैयारी करे पूरी जानकारी हिन्दी मे – Interview Tips
व्यक्ति की योग्यता की पहली सूचना नौकरी के लिए लिखे गये उसके आवेदन-पत्र से मिलती हैं. उसके कौशल और शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र तो बाद मे जाँचे जाते हैं. उसी प्रकार उसकी कार्य क्षमता का परीक्षण तो तब होता हैं, जब उसे नौकरी पर रख लिया जाता हैं, लेकिन उसमे संभावनाए कितनी हैं, इसका पता इंटरव्यू (Interview) मे ही चल जाता हैं. अगर आपको इंटरव्यू मे 100% सफल होना हैं और सफलता के लिए योजनाबद्द तरीके से तैयारी, इंटरव्यू के लिए सही और सकारात्मक सोच तथा छोटी-छोटी गलतियों से बचना हैं तो नीचे दिए टिप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े, बेशक सफलता मिलेगी।
कहते हैं कि ‘वेल बिग्निंग इज हाफ डन’ अगर आपने इंटरव्यू में शुरू से ही अपना विश्वास बनाए रखा और इंटरव्यू पेनल के शुरुआती सवालों का प्रभावशाली अंदाज में जवाब दे दिया तो मान लें कि आपकी सफलता की संभावनाएं प्रबल हैं। इसलिए अपने अंदर का दर को बाहर रखे, और विश्वास बनाए रखे।
इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे – Interview Preparation Tips
इंटरव्यू से पहले उस कंपनी के बारे में जानकारियाँ इकट्ठा करने की कोशिश करें :-
कंपनी क्या करती है, कंपनी किस दिशा में जा रही है आदि रिसर्च आपको इंटरव्यू में एक गंभीर उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत करने में सहायता करेगी। बिज़्नेस या संस्थान जिसके लिए आपने अप्लाई किया है, उनके कुछ आंकड़े, उनके लक्ष्य, उनके काम करने का तरीका, तथा उनके प्रतिद्वंद्वियों के समकक्ष संस्थान की स्थिति आदि के बारे में जानकारियाँ इकट्ठा करने की कोशिश करें।
- कंपनी की वेबसाइट देखें और उस शब्दावली पर ध्यान दें जिसे वह प्रयोग करते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप एक रेस्तरां में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो संबधित शब्दावली तथा काम करने के स्टाइल को समझने की कोशिश करें। यदि आप फार्मा मैग्जीन में संपादक (Editor) के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके लिए फार्मा अथवा दवाइयों की जानकारी मददगार हो सकती है।
- अपने साक्षात्कारकर्ता (Interview) का नाम और कंपनी में उस व्यक्ति की भूमिका के बारे में कुछ विवरण जानने के बाद आप एक अधिक सकारात्मक प्रभाव बनाने में सफल हो सकते हैं और इंटरव्यू के दौरान आपका संवाद भी प्रभावी होगा।
- Job Advertisement को भी दो-चार बार ध्यान से देख लें, यहाँ से आपको इंटरव्यू में क्या पूछा जा सकता है इस बात का अंदाज़ा लग सकता है।
- अपने CV की 3-4 printout फोटो कॉपी. Panel का हर व्यक्ति आपकी CV मांग सकता है।
- इंटरव्यू की तैयारी के दौरान अपनी CV को दो-चार बार ध्यान से पढ़ें. CV के Basis पर कई questions पूछे जा सकते हैं।
- Check कर लें की CV में आपकी contact details updated हैं, और कोई दूसरा एरर तो नही हैं।
इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्नों के उत्तर की तैयार कीजिए:-
इंटरव्यू में सफलता काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि आपने पूछे गए प्रश्नों के जबाब कैसे और कितने आत्मविश्वास से दिए। साक्षात्कारकर्ता क्या सुनना चाहता है यह आपके लिए पता लगाना बहुत जरुरी है। इसके लिए संभावित प्रश्नों की सूची बनाएं और उनके जबाब तैयार करें जिससे इंटरव्यू के दौरान इनका उत्तर विश्वास से दिया जा सके। सटीक और ईमानदार पंरतु सकारात्मक उत्तर तैयार करें। हम आपको इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न बता रहे हैं :-
- आप इस कंपनी के बारे में कुछ बताए।
- इस कंपनी के लिए आप क्यों एक बेहतर उम्मीदवार हैं?
- टीम के लिए आप क्या अलग कर सकते हैं?
- अपनी किसी पूर्व जॉब में काम के दौरान आई बड़ी चुनौती का सामना आपने कैसे किया, विस्तार से बताएं।
अपना इंप्रेशन का ख्याल रखे :-
कहा जाता है कि पहला इंप्रेशन ही आखिरी इंप्रेशन होता है। इसलिए मेंटल लेवल पर तैयारी के साथ-साथ आप यह न भूल जाएं कि इंटरव्यू में आपकी बौद्धिक क्षमता के अलावा आपकी बॉडी लेंग्वेज को भी परखा जाएगा। वेल ड्रेस्ड होकर ही इंटरव्यू में जाएं क्योंकि इससे आप आत्मविश्वास से भर जाएंगे।
- इंटरव्यू के दौरान अपनी ड्रेस का ख्याल रखें, ऐसे कपड़े पहनें जिनमें आप सहज महसूस करें तथा आप प्रोफेशनल भी दिखें। कोशिश करें की ड्रेस आपकी जॉब तथा आपकी पोजिशन में फिट हो।
- कभी भी कोई तेज गंध का Deo या Perfume लगा कर Interview में ना जाएं।
- अपने साथ जरूरी कागजात जरूर ले जाएं। मसलन अपने सर्टिफिकेट, एकेडमिक एचीवमेंट और बायोडाटा जो आपने इंटरव्यू से पहले भेजा था, उसकी एक प्रति अवश्य ले जाएं।
- इंटरव्यू में लेट न हों। कम से कम पंद्रह मिनट पहले पहुंचने की कोशिश करें।
- यदि किसी कारण न चाहते हुए भी इंटरव्यू में लेट हो जाएं तो उसके लिए सबसे पहले सॉरी बोले और देर से आने के कारण का उल्लेख करें।
- Interview Room में जाने से पहले अपना Mobile Switch Off कर लें।
- इंटरव्यू कक्ष (Room) में पहुंचते ही इंटरव्यू पैनल के सदस्यों का अभिवादन जरूर करें।
- बैठने का ध्यान रखें, इंटरव्यू के दौरान सही प्रकार से बैठने का बहुत महत्व है। कमर को सीधा रखें और शांत बैठें। आवश्यकतानुसार संवाद की गति को बनाये रखने के लिए थोड़ा आगे भी झुक सकते हैं परंतु बहुत अधिक नहीं। साक्षात्कारकर्ता को ध्यान से सुनें तथा नजर मिलाकर बात करें। यदि आप संवाद के दौरान दायें बायें देखेंगें तो इससे यह संदेश जायेगा कि आपमें विश्वास की कमी है और यह आपके लिए नकारात्मक हो सकता है।
- पूरे Panel से eye-contact बनाये रखने की कोशिश करें. किसी एक व्यक्ति को ही ना देखते रहे।
- ऐसी Body Language रखें जिससे ऐसा लगे कि आप सामने वाले की Respect करते हैं और एक Confident Individual हैं।
ये बात का ज़रूर ध्यान रखे :-
इंटरव्यू मे अप्रत्याशित प्रश्न पूछा जाना सामान्य बात हैं, लेकिन कई बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं, जो उलझन पैदा करते हैं. ऐसे प्रश्न करने के पीछे एक्सपर्ट का उद्देश्य यह देखना होता हैं की उम्मीदवार कैसी प्रतिक्रिया देता हैं. जैसे आपसे पूछा जा सकता हैं की तीन-चौथाई मे आधा जोड़ने से वह डेढ़ होगा. क्यूंकी यह गणित का सरल सवाल हैं. यह गणित मे उम्मीदवार के ज्ञान स्तर को जाँचने का पैमाना भी नही, लेकिन यह इतना अप्रत्याशित हो सकता हैं की इसका जवाब देने मे उलझ जाए और एक्सपर्ट आपके विषय मे एक राय कायम कर ले. वे यह देखते हैं की ऐसे अप्रत्याशित सवाल पर आपकी प्रतिक्रिया क्या हैं। क्या आप मोबाइल निकाल कर कैल्कुलेटर का इस्तेमाल करते हैं? आप आन्त्कित हो जाते हैं? एक झटके से ग़लत जवाब दे बैठते हैं? स्तब्ध हो जाते हैं या अटक जाते हैं? या फिर हर मान लेते हैं? इससे यह परखा जाता हैं की अप्रत्याशित परिस्थिति मे आपका व्यवहार क्या होगा?
इंटरव्यू के समय :-
- इंटरव्यू पैनल के हर सवाल को ध्यान से सुनें और उसके ख़त्म होने पर ही अपने उत्तर शुरू करें बीच में ना टोकें. यदि किसी सवाल को सुनने में कोई शक हो तो निम्रतापूर्वक उसे दोहराने के लिए कहें।
- सवालों के जवाब विश्वास के साथ और संक्षेप में दें जब तक कि विस्तृत जानकारी देने के लिए न कहा जाए।
- अगर जवाब के बारे में बिलकुल ही ना पता हो तो “Sorry, I don’t know“ बोल कर इस बात को Accept कर लें ,कभी भी Interviewer को घुमाने की कोशिश ना करें।
- अगर जवाब के बारे में सुनिश्चित नही है तो, आप Interviewer की अनुमति लेकर उसे Guess कर सकते हैं. या कुछ इस तरह से कह सकते हैं, “I am not sure but probably……,”मैं sure नहीं हूँ पर शायद …..”
- याद रखें की इंटरव्यू में जितना बोलना जरूरी है उतना ही सुनना. इसलिए attentive हो कर questions सुनें।
- अनावश्यक रूप से जवाब को लम्बा ना करें।
- Over Smart बनने का प्रयास मत करें, जितना पूछा गया है उतना ही बताएं।
- जब आपसे पूछा जाए कि इस पद के लिए आपकी ‘एक्सपेक्टेशन’ क्या है तो इसका जवाब चतुराई से दें। सीधे ही कोई फिगर बताने से बेहतर होगा कि आप कहें कि ‘एस पर द मार्केट स्टेंडर्ड’। इंटरव्यू पैनल के दोबारा पूछने पर आप अपने मुताबिक कोई फिगर बता सकते हैं।
- कभी झूठ न बोलें। अगर इंटरव्यू पैनल ने आपका झूठ पकड़ लिया तो आपकी सारी इंप्रेशन खराब हो जाएगी।
- कभी भी इंटरव्यू लेने वालो को knowledge को Challenge ना करें, कि वो गलत है, या उसे कम पता है।
- अगर आपका sense of humour अच्छा है तो एक -आध जगह आप इसका use कर के माहौल को हल्का बना सकते हैं. पर इसका प्रयोग एकदम सीमित मे करें।
- Salary के बारे में खुद से बात ना छेड़ें. आप तौर पे, ये बात HR personnel से होती है।
- अंत में Panel को Thanks करना बोलना ना भूले।
ये लेख खास आपके लिए ज़रूर पढ़े :-
- जॉब के लिए अपना परिचय (Introduction) कैसे देते हैं
- जाने आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके
- दिल का दौरा क्या हैं? लक्षण व उपचार
- भारत रत्न पुरस्कार विजेता
- दुनिया की बेहतरीन टॉप 10 ख़ुफ़िया एजेंसीया
- महात्मा गाँधी की जीवनी, निबंध
Please Note : – Job Interview Preparation Tips In Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे। Job Interview Kaise De Hindi व नयी पोस्ट डाइरेक्ट ईमेल मे पाने के लिए Free Email Subscribe करे, धन्यवाद।
Nice
Job in introdukasn
Hello sir please mujhe samjh me nhi aa raha h ke me kaise suru karu please help me
Aap ek Bar Ise Padh Le>> जाने इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ये 12 सवाल और उनके सही जवाब
Sir ,
Maine Bsc. Karne baad polytechnic Mechanical Engg se kr rakha h.but abhi tak apprentice nhi kiya h.maine company k liye apply kiya. To technical line me Hume interview dene k liye kuch tips bataye.
Aap Ise Padhe >> जाने इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ये 12 सवाल और उनके सही जवाब
Sir, please upload interview question of back office job for fresher and experinced
App Ise Padhe >> 50 COMMON INTERVIEW QUESTIONS AND ANSWERS
Yedi jankari sheyar karne ke liye thank you