Handsome Tips/ हैंडसम दिखाना हर कोई चाहता हैं पर सच्चाई यह हैं की हैंडसम की परिभाषा कई लोगो को नहीं पता होता हैं। हैंडसम मतलब सिर्फ यह नहीं की किसी की सकल-सूरत अच्छा हो तो वह हैंडसम हो गया। चलिए आज जानते हैं एक्चुअली में हैंडसम किसे कहते हैं और हैंडसम कैसे बने..
और आज के समय अगर आप हैंडसम बन के नहीं रहेंगे तो हर जगह इग्नोर मिलेगा। इसलिए हैंडसम बनन्ना जरुरी हैं। काले हो या गोरा सभी लोग कुछ नियम को फॉलो करके हैंडसम बन सकते हैं। बस इसके अपने आप में कुछ मेहनत और सही जानकारी की जरुरत होती हैं, आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक्स को कवर करेंगे की हैंडसम कैसे बना जाये (Handsome Kaise Bane, How to Look Handsome)।
मैं या हर कोई ये मानता हैं की दुनिया में हर इंसान पूरा परफेक्ट नहीं हो सकता, ऊपर वाले ने सभी को सब क्वालिटी देके नहीं भेजता हैं। किसी का सकल अच्छा हैं तो अकल अच्छा नहीं, किसी का बॉडी अच्छा हैं, पर्सनालिटी अच्छा हैं तो सकल अच्छा नहीं हैं। हम भगवान् का दिया हुआ कोई भी चीज पूरा चेंज नहीं कर सकते पर उसमे थोड़ा बहुत बदलाव तो सकते हैं। हैंडसम बनने के लिए आपको अपने लाइफ स्टाइल में कुछ चेंजिंग करना होगा, अपने स्वभाव में चेंजिंग करना होगा।
Handsome बनना क्यों जरूरी है – Why Need to be Handsome
सबसे पहले जानते हैं हैंडसम बनना क्यों जरुरी हैं (handsome in hindi)
इसका एक सीधा सा जवाब है कि handsome बनने से आपको अपने आप में confidence आता है, आपकी self-esteem बढ़ती है, आपको सामाजिक रूप से accept किया जाता है, और आपको पसंद करने वाले लोगों की संख्या में भी increase होता है। जो की लाइफ में सक्सेस होने के लिए बहुत जरुरी हैं।
इसके अलावा, handsome बनने से आपको कुछ personal और professional benefits भी मिलते हैं, जैसे कि:
1). Respect: एक हैंडसम व्यक्ति को हर कोई रेस्पेक्ट करता हैं। क्यूंकि आपके अंदर confidence ,अच्छा dressing sense और clean look रहेगा। इससे लोग आपके साथ बात करने या discuss करने में इंटरस्टेड होंगे। आज के समय में किसी को अत्त्रक्ट करने के लिए भी हैंडसम दिखना जरुरी हैं। job या business हर जगह पर हैंडसम लोगो की डिमांड होती हैं।
2). Job opportunities: हैंडसम आदमी को जॉब opportunities रहता है। Research के मुताबिक, handsome people को job interviews में जल्दी select किया जाता है, साथ सैलरी भी उनके मुताबिक दिया जाता हैं। और उन्हें promotions में prefer किया जाता है।
3). Customer service: Customer satisfaction में increase होता है। Research के मुताबिक, हैंडसम पीपल को customer service jobs में more effective माना जाता है, उनके customers उनसे मोरे satisfied होते हैं, और उन्हें मोरे tips और feedbacks मिलते हैं।
4). Social influence: में enhancement होता है। मतलब आप जल्दी से अपने followers gain कर सकते हैं। Research के मुताबिक, handsome people को social situations में more persuasive, more trustworthy, और more likable माना जाता है, उनकी opinions और suggestions को लोग बहुत ध्यान से सुनते हैं और रेस्पेक्ट करते हैं।
हैंडसम बनने का तरीका – How to Look More Handsome: Tips In Hindi
(handsome बनने के लिए इन चीजों को फॉलो करे – Handsome kaise dikhe)
1). Confidence :- हैंडसम लोगो की सबसे बड़ी पहचान होती हैं, उनके अंदर का कॉन्फिडेंस। Confidence आपको अपने आप में विश्वास दिलाता है और सामने वाले को भी आपकी पर्सनालिटी पर प्रभावित करता है। अगर आपका कॉन्फिडेंस डाउन हैं तो आप हैंडसम लग ही नहीं सकते हैं। इसलिए किस भी काम में cinfident रहे और लोगो के सामने जब प्रेजेंट हो तो पुरे confidence के साथ।
2). चहरे पर स्माइल बनाये रखे:- हैंडसम बन्दे का पहला स्टेप होता हैं की उसके चेहरे में हमेसा स्माइल रहता हैं। एक हस्ता-खिलता चेहरा को हर कोई पसंद करता हैं। ऐसे खुस-मिजाज बाँदा को हैंडसम के साथ बड़ी कूल बाँदा भी कहा जाता हैं। इसलिए अपने चेहरे में स्माइल रखे। अपने दोस्तों या किसी से भी मिले तो खुसी मिले हँसते हुए मिले।
3). अपनी सोच को पोसिटिव रखे:- किसी के प्रति भेद-भाव गिला-सिकवा न रखे। जो भी प्रॉब्लम हो उसे तुरंत सॉल्व करे, सोचते न रहे। बदले की भावना न रखे। क्या हैं दोस्तों जो लोग दिल में इन सब बातो को रखता हैं, वो अंदर-ही-अंदर जलते रहता हैं, तो ऐसे में आपके चेहरे पर स्माइल कहा से आएगी, आप कूल कैसे रहेंगे? हमेसा टेंशन में ही रहेंगे। इसलिए इन सब चीजो को ध्यान दे, अगर आप ये सब चीजो में सुधार करते हैं तो आपके चेहरे में 100% नूर आ जायेगा, एक चमकदार चेहरा बनेगा, और हैंडसम के साथ दिल से भी अच्छे हो जायेंगे।
4). अपना बोली अच्छा रखे: – कमान से निकला हुआ तीर और ज़बान से निकला हुआ लफ्ज़ कभी वापिस नहीं आता। अगर आपकी जुबान में हमेशा बुरा बात निकालता हैं तो आप कभी हैंडसम नहीं बन सकते, आपको लोग पसंद नहीं करेंगे। और हैंडसम दिखने का ये मतलब नहीं हैं की बस ड्रेसिंग से अच्छा हो तो हैंडसम बन गए, आपकी बोली, बोलचाल का भी एक अहम् रोल है। आप किस से कैसे बात करते हो ये बहुत मैटर करता है। इसलिए जुबान पे हमेशा अच्छी बात रखे और सोच समझकर बोले।
5). ड्रेस का ख्याल रखे :- आज का दौर में लोग आपके कपडे को देख के ही आपका इमेज के बारे में जान जाते हैं। जरूर नहीं की हर मुलाकात में नए कपडे के साथ ही मिले। फिर भी साफ-सुथरी कपडे पर ध्यान दे, फैसन के साथ चले, आप में कोनसी ड्रेस अच्छे लगते हैं, आपको अपने मैचिंग के कपड़ो को पहचानना होगा, कलर कॉम्बिनेशन को सीखना होगा। अगर आपको ये सब चीज़ के बारे में नहीं पता है तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है आप किसी मैगज़ीन में से देख सकते हैं या फैशन टीवी पर देख सकते हैं। यहाँ से आपको कलर कॉम्बिनेशन के बारे में बहुत जानकारी मिलेगी और नए-नए फैशन का भी पता चलेगा। अगर आप अपने कपडे पर ध्यान नहीं देंगे तो लोगो आप पे हसेंगे, इसलिए अच्छी पर्सनालिटी के लिए सही डंग से कपडा पहनना जरुरी हैं।
6). बॉडी पर ध्यान दे :- शरीर पर ध्यान दे, हैंडसम बाँदा बनने के लिए अच्छी परफेक्ट वाली बॉडी रहना बहुत जरुरी हैं, ताकि आप कोई भी ड्रेस पहने तो आप में जचे। ये तो नार्मल चीज हैं की आप बॉडी पर ध्यान दे सकते हैं। इसके लिए आप योगा या जिम या फिर एक्सरसाइज करे। इससे आप कही भी जायेंगे तो लोग आपका दीवाना हो जायेंगे, हर भीड़-भाड़ वाले इलाके आप सबसे अलग नजर आएंगे।
7). बॉडी लैंग्वेज का ख्याल रखे :- हैंडसम बॉय को आपने हमेशा गौर किया होगा की उसका बॉडी लैंग्वेज सबसे अलग होता हैं। इसलिए अपने बॉडी लैंग्वेज को ध्यान दे। अपने चलने का स्टाइल, खड़ा होके बोलने का स्टाइल, हाथ मिलाने का स्टाइल इन सब बातो को किसी से सिख सकते हैं और खुद पर इनस्टॉल कर सकते हैं। चाहे वो आपका फेवरेट एक्टर ही क्यों ना हो। ऐसा नहीं की आप हर जगह मरियल मुर्गी की तरह रहे। एक बारगी अपना बॉडी लैंग्वेज चेंज करने में प्रॉब्लम होगा, पर धीरे-धीरे आदत हो जाएगी।
8). परफ्यूम का इस्तेमाल करे:- ऐसा हैं न दोस्तों की अगर आप बताये हुए हर एक टिप्स को फॉलो किये, आप बड़ी हैंडसम भी लग रहे हैं लेकिन जब कोई आपके करीब आये और आपके बॉडी से स्मेल आये तो आप जान ही सकते की वो फिर आपसे कितना दूर चला जायेगा। इसलिए कोई अच्छा ज्यादा हार्ड नहीं, ऐसे कोई परफ्यूम का इस्तेमाल करे। ताकि वही खुशबु आपकी पहचान बन जाये, लोग आपको गले लगाने या साथ बिठाने से हिचकिचाए नहीं।
9). प्रयाप्त नींद ले:- शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नींद लेना जरुरी हैं। अगर आप कम सोयेंगे तो आपके बॉडी और चेहरे पर इफ़ेक्ट पड़ेगा। एक मुरझाया हुआ चेहरा कभी हैंडसम नहीं लग सकता हैं। अच्छी नींद लेने से आपके शरीर में blood flow बढ़ता है जिससे की आपके चेहरे और स्किन पर चमक आती है।
10). Tension को करे by-by:- चिंता वो चीज हैं जो इंसान को अंदर ही अंदर मार देती हैं। पूरा शरीर और फेस का सेप चेंज हो जाता हैं। क्यूंकि, टेंशन के कारण हमारे शरीर में स्ट्रेस हार्मोन रिलीज़ होता है जो हमारे स्किन की natural beauty को बर्बाद करता हैं।
11). Healthy Diets: सेहत को फिट रखने या चेहरे में रौनक रखने के लिए healthy diet करना जरुरी हैं। एक हेअल्थी डाइट्स का चार्ट बनाये और उसे फॉलो करे। फल, फ्रूट्स, हरी सब्जियां का सेवन करे। बाहर की तली हुयी चीज़ें, जंक फ़ूड आदि avoid करे।
12). धूम्रपान ना करे: धूम्रपान, पैन गुटखा, सिगरेट पीना एक हैंडसम आदमी के पर्सनालिटी में नहीं आता हैं। इसलिए इन चीजों से दुरी बनाये।
13). शरीर को हाइड्रेट रखे: “जल ही जीवन है” यह हम सब बचपन से सुनते आ रहे हैं। वहीं घर के बड़े हों या हमारे जिम ट्रेनर सभी अक्सर कहा करते हैं की “पर्याप्त मात्रा में पानी पियें और बॉडी को हाइड्रेटेड रखें।” क्यूंकि शरीर को स्वस्थ और मेन्टेन रखने के प्रयाप्त मात्रा में पानी पीना जरुरी हैं। पानी की कमी से हमारे शरीर सूखने लगता हैं। चेहरा का रंग चेंज होने लगता हैं और कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं। इसलिए रेगुलर अच्छी मात्रा में पानी पिए। साथ ही यह आपके दिमाग को भी सही रखता हैं।
अब बात करेंगे हैंडसम दिखने में सबसे अहम् रोल निभाने वाले चीजो पर (Handsome Kaise Bane Tips in Hindi)
- सबसे पहले तो आपको रेगुलर स्नान करना सीखना होगा, क्योंकि इससे आप दिनभर चुस्त और तंदुरस्त रहेंगे प्लस मेंटली तौर पे भी कूल रहेंगे, इसलिए हर रोज नहाने का आदत डाला ले अगर आपको सच में हैंडसम बनना हैं तो।
- अपने चेहरे का ख्याल रखे, जरुरी नहीं की आपका रंग काला या गोरा है ये मायने नहीं रखता। ऐसा नहीं की आपका चेहरा रुख-सुख हो, फटा हुआ हो। दाड़ी रखते हैं तो अच्छे से सेफ करके रखे ताकि आपका चेहरा सुन्दर दिखे। साफ-सुथरा रखेंगे तो आपके चेहरे में हमेशा लाइटनेस रहेगा।
- आपको अपने नाख़ून को भी साफ-सुथरा रखना आना चाहिए, ये बहुत जरुरी हैं आप टाइम-टू-टाइम नाख़ून को काटे, अनवांटेड बालो को भी रिमूव करके रहे, सिर्फ बहार से नहीं अंदर से भी हैंडसम बने।
- आप जो भी समान इस्तेमाल करे उसे ध्यान और प्यार से ख्याल रखे, अपने शूज, मौजा को साफ रखे, किसी भी चीज को गन्दा न रखे।
- अगर चेहरे भी भरी हुई दाढ़ी आती है तो अच्छे से सेट करा लें। लेकिन अगर चेहरे पर भरी हुई दाढ़ी नहीं है तो क्लीन शेव रहें। ऐसे लोग दाढ़ी के साथ एक्सपेरीमेंट भी न करें।
FAQ
हैंडसम बनने के लिए क्या खाना चाहिए?
फल, फ्रूट्स और सब्जियां का सेवन करे। मौसमी या संतरा का juice रेगुलर पियें।
हैंडसम और गोरा कैसे बने?
हैंडसम बनने के लिए ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करे।
और अधिक लेख –
Please Note : – Handsome Kaise Lage Tips मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे Comment Box मे करे। How to Look Handsome Tips In Hindi व नयी पोस्ट डाइरेक्ट ईमेल मे पाने के लिए Free Email Subscribe करे, धन्यवाद।
Ek dum excellent
Yes
ok
yes dear
Thanks sir muje bahut acha laga
Nice line
please sir mein ek baar Hoon and mein ek model banna chahta Hoon aur main apna sex change karane ki badi Milne se koshish kar raha hoon mere yahi ek khwahish hai please sar ja Jo hua nahi samjha mujhe batane ki kripa Karen mera address aapke paas hai UP Banda uttar Pradesh se ranvijay Malik please please
Aap Ise padhe >> मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये
SIR MAI APSA SHALA LANA CHATA HU KE FACE PAR DANA KO HATANA CHATA HU SIR MAI KAYA KARU SIR
Aap Ise Padhe >> चेहरे से मुहाँसे हटाने का असान तरीका
thanks sir this information i will follow your articals
Sir mai apne चेहरे के आकर को लेकर चिंता में हूं। मै कैसे पता lgau की मेरा फेस छोटा है या बड़ा।