मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये | Model Kaise Bane Tips

Model Tips – अभी का दौर में मॉडलिंग का बहुत ज्यादा क्रेज हैं। बहुत सारे लोग मॉडल्स बनना चाहते हैं क्योंकि यह ग्लैमरस और आकर्षक है। इसमें नाम, शोहरत, पैसा, इज्जत, ऐश सबकुछ हैं। पर मॉडल्स बनने की राह आसान नहीं हैं सुन्दर लड़के-लड़कियों का इस क्षेत्र में पहले से ही बहुत लंबा लाइन लगा हैं। अगर आप ठान लिए हैं की आपको मॉडल्स बनना हैं तो निचे कुछ बेहतरीन तरीके बताये जा रहे जो की आपको एक सक्सेसफुल मॉडल बनने में हेल्प करेगा..  

मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये | Model Kaise Bane Tipsपहले जान ले मॉडल कितने प्रकार के होते हैं – Types of Modeling in Hindi

  • Fashion Modeling :- इस क्षेत्र में मॉडल बनने के लिए आपका फिटनेस पूरा फिट रहना चाहिए।
  • Runway Model :- कैटवॉक पर ज्यादातर महिलाएँ कम से कम 5’8 और आमतौर पर छोटी छाती की होती हैं। पुरुष ज्यादातर 5’11 और 6’2 के बीच होते हैं।
  • Plus-Sized Model :- अगर आपका शरीर पूर्ण और कर्वीयस है, तो आप एक प्लस-साइज्ड मॉडल बनने में सक्षम हो सकती हैं।
  • Print Model :- अधिकांश संपादकीय महिला मॉडल्स कम से कम 5’7 होती हैं, लेकिन बढ़िया व्यक्तित्व के साथ एक खूबसूरत चेहरा, प्रिंट मॉडल के लिए सबसे महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं।
  • Alternative Model :- कुछ एजेंसियाँ वैकल्पिक मॉडल किराये पर लेती हैं: जो मॉडल सुंदरता, ऊंचाई और वजन के इंडस्ट्री ‘स्टैंडर्ड’ के अनुरूप नहीं है। इसके अतिरिक्त, एक विशिष्ट जुनून या कारण होना जिसकी दिशा में आप काम कर रहे हैं, दरवाजे खोलने में मदद कर सकते हैं, जो शरीर के आकार की वजह से बंद थें, जो “इंडस्ट्री स्टैंडर्ड में फिट” नहीं होते।
  • Underwear Model :- महिलाओं के लिए, इसमें बड़े स्तन लेकिन छोटे हिप्स की आवश्यकता है। पुरुषों के लिए, इसमें चौड़े कंधें लेकिन पतली कमर की आवश्यकता है।
  • Professional Model :- कुछ कंपनियां आम तौर अपने ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए अपने ग्राहक आधार को मॉडल के साथ सीधे बातचीत करने के लिए आकर्षित करना चाहते हैं, जो आकर्षक व्यक्तित्व के हों। आप किराने की दुकानों, घटनाओं, या भोजन, एल्कोहल, या नए उत्पादों की चीजों को बढ़ावा देने के क्लब में इन मॉडलों को देख सकते हैं।
  • Spokesmodel :- स्पोक्स मॉडल लगातार एक विशेष ब्रांड के साथ जुड़े होने के लिए काम पर रखे जाते हैं। एक लोकप्रिय सोच के विपरीत, स्पोक्स मॉडल को हमेशा मौखिक रूप से ब्रांड को बढ़ावा देने की जरूरत नहीं होती।
  • Show Business Model :- इस प्रकार के मॉडल कंपनियों या ब्रांड द्वारा एक बिजनेस शो टेंट या बूथ पर उपस्थित होने वालों के सम्मुख विज्ञापन करने के लिए काम पर रखा जाता है। इन मॉडलों को आम तौर पर कंपनी द्वारा नियोजित इवेंट के लिए ” फ्रीलेंस ” मॉडल के रूप में काम पर रखा जाता है।

मॉडल बनने के लिए तैयारी कैसे करे – Tips for Becoming a Model in Hindi

मॉडल्स के पास अद्भुत सुन्दर रूप और गज़ब का आत्मविश्वास होता है। सबको लगता है कि मॉडल्स एक हवा के झोंके की तरह पल भर में सुन्दर बन सकती हैं। लेकिन मॉडल्स बनने के लिए काफी समय और प्रयास की ज़रूरत होती है। मॉडल्स बनने के लिए, शरीर का एक स्वस्थ वज़न बनाये रखना, अपनी स्किन, बाल, नाखून और दांतों को एकदम साफ़ और सुन्दर बनाये रखना और हर दिन फैशन के अनुरूप कपडे और जूते चुनना होता है। अगर आप मॉडल्स बनना चाहते हैं तो यह ज़रूरी है कि आप अपनी एक विशिष्ट शैली, चाल और उपस्थिति बनायें।

  • मॉडलिंग अत्यंत प्रतिस्पर्धी है, और इंडस्ट्री रिजेक्शन्स से भरी हुई है, लेकिन एक सक्सेसफुल मॉडल वो है, जो अपना ज्यादातर समय वह करने में बिताते हैं, जो उन्हें पसंद है।
  • मॉडल बनने के लिए सबसे पहले अपना फिटनेस पर ध्यान दे, कोई अच्छा सा जिम ज्वाइन करे, अपना बॉडी थोड़ा अटरेक्टिव बनाए।
  • इंग्लिश पे ध्यान दे क्योंकि अभी का दौर में इंग्लिश अगर सही नहीं हैं तो आप कही भी रिजेक्ट हो सकते हैं।
  • अपनी त्वचा को साफ और चमकदार बनाने पर ध्यान दें। अपना चेहरा सुबह और रात में धोएँ, एक सप्ताह में एक बार स्क्रब करें और सोने से पहले अपने मेकअप को धोना याद रखें।
  • अपने बालों को चमकदार और स्वस्थ रखें। कुछ एजेंसियाँ और प्रबंधक “नेचुरल शाइनी लुक” पसंद करते हैं, तो इसलिए आपका कम से कम शॉवर लेना ठीक हो सकता है।
  • अपना बॉडी लैंग्वेज को सुधारे, कोई बात ऐसे बोले जैसे की सुनने वाले व्यक्ति बोर न हो, प्रॉफेश्नल टाइप से बोलना सीखे।
  • अपना चलने का स्टाइल, खड़ा होने का स्टाइल, किसी से बात करने का स्टाइल, इन सब बातो को गौर करे, क्योंकि एक मॉडल के ऊपर ये क्वालिटी रहनी चाहिए।
  • सबसे बुनियादी माप अपनी ऊंचाई, वजन, और जूते के आकार का पता लगाएँ।
  • आपको अपने कपड़ों के माप का भी पता होना चाहिए, जैसे पोशाक का आकार, हिप्स, कमर, छाती/बस्ट, आदि।
  • आपके व्यक्तिगत आँकड़ों में बालों का रंग, आंखों का रंग, और स्किन टोन ऐसी जानकारी शामिल है। ताकि कोई पूछे तो आप तुरंत जवाब दे सके।
  • मॉडलिंग सम्बंधित जितना ज्यादा जानकारी आपके पास रहेगा उतना ही फायदेजनक हैं, इसलिए किताबें, लेख, और मॉडलिंग के बारे में इन्टरनेट पर ब्लॉग्स पढ़ें।
  • अगर कोई मॉडलर को आप जानते हैं तो उससे मिले और कुछ जानकारी ले, इससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।
  • एक बहुत इम्पोर्टेन्ट चीज हैं जिसे आपको छोड़ना होगा, ये बहुत लोगो में देखने को मिलता हैं। वो चीज हैं शर्माना, अगर आप कही पे बोलने, या कुछ करने में शर्म आती हैं तो कृपया इसे छोड़ दे। आपको अपने आपको बढ़ावा देने और अवसरों की तलाश कर कदम बढ़ाने और अपनी क्षमताओं को साबित करने की जरूरत है। पीछे खड़े रहने और शरमाते रहने से जहां जाना है वहां नहीं जा पाएंगे। अपनी पहचान बनाएँ, अपने व्यक्तित्व को निखारें और एक विश्वसनीय एटीट्यूट रखें।आप आत्मविश्वास महसूस नहीं करते हैं, तो दिखावा करें; मॉडलिंग में अक्सर इस रूप के कौशल और अभिनय की आवश्यकता है।

मॉडल बनने के लिए क्या करना होता हैं – How To Become a Model in Hindi

  • मॉडलिंग करने के लिए ऐसे तो कोई फिक्स्ड एजुकेशन नहीं हैं पर कम-से-कम आपको 12th कम्पलीट करनी होगी। उसके बाद आप इस क्षेत्र में जाए।
  • मॉडलिंग के लिए कई कोर्स भी अवेलेबल हैं। जहां से आप मॉडलिंग के गुर सिख सकते हैं।
  • मॉडल बनने के लिए सबसे पहले आपको अपना फोटो शूट करवाना हैं। इसके लिए आप कोई अच्छे फोटोग्राफर से अपना फोटो एल्बम तैयार करे, क्योंकि जब आप मॉडलिंग के लिए इंटरव्यू में जायेंगे तो वहां आपसे यही फोटो माँगा जायेगा।
  • आपको प्रोफेशनल दिखने के लिए हेडशॉट शामिल करने चाहिए। आप के क्लोजअप शॉट्स बहुत मेकअप के बिना और एक सादे बैकग्राउंड पर लें। आपको बढ़िया प्राकृतिक प्रकाश में (लेकिन प्रत्यक्ष सूरज की रोशनी में नहीं), व्याकुलता के बिना तस्वीरें लेनी चाहिए। एजेंसियों को आपका एक नेचुरल लुक चाहिए होता है। एक हेड शॉट लें, एक शरीर का शॉट लें, और प्रोफ़ाइल शॉट्स लें।
  • अब आपको कोई मॉडलिंग एजेंसी से संपर्क करना होगा। वहां जाके आपको इंटरव्यू देना हैं, यही से आपको जॉब मिलेगा।
  • मॉडलिंग एजेंसी में जाने से पहले पूरी तैयारी कर ले। हर एंगल, और साइज का फोटो अपने पास रखे, अपना सारा डॉक्यूमेंट अपने पास रखे, और अपने कपड़ों के माप, अपनी ऊंचाई, वजन, और जूते के आकार का जानकारी अपने पास रखे। बालों का रंग, आंखों का रंग, और स्किन टोन ये भी आपको जानना होगा। उसके बाद इंटरव्यू में जाए।
  • अगर आप इंटरव्यू निकाल ले तो बहुत ख़ुशी की बात, पर किसी कारन अगर न निकले तो चिंता करने की जरुरत नहीं। क्योंकि मॉडलिंग इंटरव्यू में 99% लोग रिजेक्ट होते हैं, 1% ही सेलेक्ट होते हैं। इसलिए घबराए नहीं अपने आप में विश्वाश बनाए रखे। और अगला इंटरव्यू का तयारी करे।
  • इंटरव्यू में जाने से पहले इस बात का ध्यान रखे की आप जहां इंटरव्यू देने जा रहे हैं वो कही फ्रॉड एजेंसी तो नहीं हैं। अगर फ्रॉड रहे तो उसके चक्कर में झूट-मुठ का फंस जायेंगे और पैसा भी बर्बाद होगा। इसलिए इस बात का पता लगा ले, उसके बाद ही जाए।
  • हमेशा इंटरव्यू में जाने वक्त अपने साथ कोई अच्छे दोस्त या रिलेटिव के साथ जाए। इससे आप कही नर्वस नहीं होंगे।

मॉडलिंग में सक्सेस होने के लिए आपको बहुत मेहनत करना होगा। इसलिए मेहनत करने के लिए तैयार रहे। इस क्षेत्र में कई जगह ठोकर भी मिलती हैं। इससे आपको घबराना नहीं हैं। इस क्षेत्र में कई जगह फंसने का चांस रहता हैं इसलिए कोई भी फैसला समझ-बूझकर, लोगो से सलाह लेकर कदम उठाए। अगर आप लड़की है तो आपको और ज्यादा सतर्क रहना होगा। किसी दलाल या कोई ठगु फोटोग्राफर के चक्कर में न फंसे। ये सब आपका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारत के कुछ मॉडलिंग स्कूल – Modelling Institutes/ Agencies Colleges in India

  • Sharp institute of film and TV studio, Patna
  • Ashraf Studios, Mumbai
  • New India Models.Com, New Delhi
  • Mayrose Management Services, Mumbai
  • Glitz, New Delhi
  • Ozone Models Management, Mumbai
  • Aditi Modelling Service, Bangalore

और अधिक लेख –

Please Note :  How To Become a Model in Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे  Comment Box मे करे।  Model Kaise Bane Tips In Hindi व नयी पोस्ट डाइरेक्ट ईमेल मे पाने के लिए Free Email Subscribe करे, धन्यवाद।

55 thoughts on “मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये | Model Kaise Bane Tips”

  1. dhananjay kumar yadav

    mai face se to good looking aur maine 12th bhi kar liya hai par meri hight 5.3′ hai;
    kya moldling mere liye hai

  2. Mai garib hoo roj Jim jata hoo diet ke paise nahi hai par mughe good looking helthi life styal Chiye is liye model Banna chata hoo please help

      1. bhai meri height 5.6 hai
        me gora bhi hu
        mene 10th pass kar li hai abhi aur padunga me thoda healthy hu me model banna chahta hu

  3. Abhishek singh thakur

    Sir me face se good looking hu or meri hight 5’11 h or meri helth bhi achhi h present me mera wet 65 kg h or mene gym jana bhi start kr diya h or achhi personality bnane ke liye to fir kya sir me modeling kr skta hu…..

  4. Hello sir mere height 5.11ha mera body weight 80 kg ha Mai 5 years se gym kr rhaa ho mere chest size 44inch ha bicep 15.5 ha sir Mai try kr skta ho

  5. Hii sir…mera naam Sahil he…mera face good looking he…meri height 5’8 he….but mera weight 55 he…to me model bn skta hoon

  6. Sir mera dream h modeling…mere height bhi..5.7inch h or age abhi 16 years h…or sir 12th me hu kya sir me model banne ke liye kya kar skta hu…kuch tips de skte h aap…

  7. hii muje bachpan se modling ka shok he
    lekin muje ye nehi pata ki modling ke liye kya karna padega plizz aap meri help kardo

  8. Hey sir I’m Siddharth I’m model students
    Sir Abhi mujhe Abhi khai joB hi Nahi mil rAhi hai please sir aap kuch bAtiYa mujhe bhout offer aya hai…Mumbai se .or Punjab se …..buT yahi diKaaat hai ki ……pasia mang Raha hai saB kE sAb ……

  9. Hlo sir I want to become a model to sir me village se belong karta hu to sir me model kese ban sak
    Mobile no mil sakta h

    1. Agar aap modeling karna chahti ho
      Aour family ka support nhi he to sab se pehle family ko vishvash dilvaye ki aap koi galat kam nahi karogi aour is line me aap achche se kam kar sakti ho

      I m samir chawda ,fashion model hu

  10. My name is rahul patel mera sapna hi modling karna hai or me puri kosis karunga jab tak model na banu tab tak

  11. Me abhi 10th me hu mere pash ye sab sikhne keliye 2year hai muje dance bhi sikhna ha koi youtube chanal name bataye Sir……

  12. Hello.. सबको मेरा कोटि कोटि प्रणाम.. जी मेरा नाम शरद कुमार कठेरिया.. उत्तर प्रदेश कन्नौज.. सर मैं बहुत ही गरीब घर का हूं..

  13. Sharad.katheryira.

    हेलो सब को चरण स्पर्श… please main bahut hi Garib ghar.kaa.hun aap log Kuch. सपोर्ट. kar dijiye.plz. प्लीज एक बार मौका दीजिए आप लोग मुझे कुछ कर दिखाने का…9675609056..and,7060718394.. मुझे कुछ नहीं चाहिए ना आपका पैसा ना बस एक बार मौका दे दीजिए प्लीज..

  14. Hlo sir may model ya dancer banana chati hu per mere ghar wale support nahi karege . Plzzz apa mera help kardo plzzzzzz sir.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *