इस post मैं हम आपको free fire खेलने से क्या होता है और इसके नुक्सान व दुष्परिणाम क्या हे ये साझा करने की कोशिश करेंगे।
फ्री फायर खेलने से क्या होता है? Free fire एक बहुत ही मज़ेदार और popular game हे लेकिन इसके साथ ही ये बहुत addicting भी है जिसके कारन बच्चे कई घंटो इसपर लगे रहते हैं और कीमती समय बरबाद करते रहते हैं साथ में इसके और भी कई दुष्प्रभव हे जैसे आंखे कमजोर होना, आलसी होना, Game बच्चो पर हावी होना आदि
आगे बढ़ते हुए हम जानेंगे की free fire जैसे गेम खेलने से क्या क्या नुक्सान हो सकते हैं। अगर आप भी फ्री फायर गेम घंटो खेलते हैं तो आप में भी यहां बताएं गए कुछ लक्षण हो सकते हैं।
फ्री फायर खेलने के नुकसान
1. Heartbeat तेज होना
दोस्तो फ्री फायर में आपको बतौर गेमर survive करना होता है अंत तक, और आपको अपनी life को बचाना होता है ऐसे में जब आखिरी का circle आता है या कहे जब गिनती के 3-5 players ही बचे होते हे तब gamers बहुत सतर्क होकर खेलते हैं और यही time होता है जब उनकी दिल की धड़कन और pulse तेज होने लगती है।
ये कोई अच्छी बात नहीं और rare cases में news भी आई हे कुछ लोगो कि जो heart attack और stroke से मारे गए इस तरह के game खेलते वक्त
2. Eyes weak होना
Free fire एक बंदूक वाला गेम हे इसलिए इस्मे gamers की आँखे बिना पलक झपकाये सतर्क होकार screen पर लगी रहती है ये बिलकुल भी अच्छा नहीं हे आंखों के लिए। साथ में ज्यादा screen time से आंखों पर strain भी परता हे जिससे आँखों में दर्द हो सकता है और आपकी आंखे समय से पहले कमजोर हो सकती है।
आंखें कमजोर होने से आपको समय से पहले चश्मा भी लग सकता है।
3. Cervical होने की सम्भावना
Free fire से cervical होने की संभावना बढ़ जाती है कारण है लगतार एक ही posture में बैठे रहना और गर्दन का झुककर गेम खेलना। जो प्लेयर्स bed पर लेट कर फ्री फायर खेलते हैं तो वो गर्दन को टेढ़ा करके या सर के निचे मोटा तकिया लगाकर खेलते हैं इसमें भी गर्दन पर stress ज्यादा परता है।
Cervical एक गर्दन की समस्या हे जो अम्तौर पर 40 की उम्र के बाद ही ज्यादा देखी जाती है लेकिन poor posture और लगातार बैठने से ये कम उमर में भी हो सकता है।
हम ये नहीं कहते कि आपको cervical हो ही जाएगा लेकिन संभावना बढ़ जाती है। इस्लीये बीच बीच में break लेकर गर्दन को घुमा लेना चाहिए और थोड़ा बहुत चल फिर लेना चाहिए।
4. Time की बर्बादी और Lazy होना
अलसी होना स्वाभाविक बात है लेकिन ऐसा देखा गया है जो लोग पबजी और free fire जैसे गेम दिन भर खलेते रहते हैं वह लोग ज्यादा lazy होते हैं।
दोस्तो हमारा दिमाग ऐसा हे कि जो काम ये रोज करता है तो उसकी आदत लग जाती है। अगर आप को आज पढाई करनी है लेकिन आपका मन नहीं लग रहा है तो आपका दिमाग कहेगा कि “चल थोड़ा सा फ्री फायर खेल लेते हैं” और फिर जब अब खेलना शुरू करेंगे तो आप थोड़ा नहीं बाल्की खलेते ही चले जाएंगे और ऐसे में आपका काफी समय बरबाद हो जाएगा।
कुछ लोग तो 12-12 घंटे तक लगातार फ्री फायर जैसे गेम खेलते रहते हैं।
5. Free Fire game का हावी होना
जब players फ्री फायर खेलते हैं तो उनका सारा ध्यान उस गेम पर होता है फिर उनको अपने पास का ज्यादा ध्यान नहीं रहता, अगर उनसे आप कुछ बात कहें तो वो अनदेखा भी कर सकते हैं। बच्चे इतने serious हो जाते हैं कि उन्हें कोई आप काम दे तो वो ना सुनते हे और ना काम करते हैं।
कई gamers दिन रात free fire खेलते रहते हैं जिससे होता क्या हे उनके दिमाग में हर समय फ्री फायर ही चलता रहता है। यहां तक की जब वो सोने जाते हैं तब भी उनके दिमाग में वही चलता रहता है और फिर ऐसे लोगों को नींद की समस्या भी हो सकती है।
6. पैसे की बर्बादी
Freefire खेलने के लिए भले ही free हो लेकिन इसमें कई ऐसे items हैं जो लोग खरीद सकते हैं जैसे diamonds, कपड़े, हथियार आदि। जो gamers ये सब यूज करते हैं वो भीड से एकदम अलग दिखते हैं, ये देख normal गेमर्स का भी मन करता है फ्री फायर पर पैसे खर्च करने का और फिर वो अपने मां बाप से पैसे मांगते हैं।
साथ में free fire जैसे गेम खेलने के लिए बच्चे एक high-end फोन भी खरीदना चाहते हैं जो महंगा होता हे बहुत। इस सब से मां बाप का पैसा बरबाद होता है।
7. Career aur Future kharab ho sakta he
समय बहुमूल्य हे ये दोबारा लौट कर नहीं आता !
जो students फ्रीफायर जैसे गेम खेलते हैं जो अत्यधिक addicting है उनका काफी बहुमूल्य समय जो वो पढ़ने में लगा सकते हैं वो गेम खेलने में बारबाद हो जाता है। ऐसे में पूरी तैयारी के बिना students अच्छे marks नहीं ला पाते और उनके career पर असर परता है। Career पर असर परने से बच्चों के future पर असर परता हे ।
Rare Cases
दोस्त rare cases में कई दुर्भाग्य पूर्ण घाटनाए और news देखने और सुनने को मिली हे जैसे एक पढ़ने वाले वाले छत्रे ने जब उसे गेम छोड़ कर पढ़ाई करने को बोला गया पिताजी द्वारा तो उसने तलवार से उसी समय अपने पिता की हत्या करदी, दूसरी जब एक बच्चे ने अपने मां बाप से high-end वाले फोन खरीदने की बात कहीं जो pubg खेलने के लिए चाहिए था और जब उसके मां बाप ने मना किया तो उसने फासी लगा ली, तीसरा एक बच्चे ने अपने मां बाप का bank card इस्तेमाल करके हजारो और लाखो पैसा गेम में लगा दिया।
ये सब कुछ real life incidents थे जो हमें दुर्लभ मामले में देखने को मिले। ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घाटनाये हे।
Also, Read More:-