फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें- Fashion Designing Me Career Kaise Banaye

Fashion Designer / फैशन डिज़ाइनर का प्रमुख कार्य ड्रेस्सेस में नए-नए डिजाईन देना है। मॉडर्न फैशन के अंतर्गत दो मूल विभाग हैं। पहला वर्ग है कपड़ो को डिज़ाइन करना और दूसरा रेडी-टू-वियर अर्थात तैयार पोशाकें। इन दोनो वर्गों मे फैशन डिज़ाइनिंग का इस्तेमाल प्रथम वर्ग मे किया जाता है। वर्तमान समय मे फैशन शो इसी के बूते चल रहे हैं। इन शो के ज़रिए ही फैशन डिज़ाइनर्स की सृजनात्मकता और रचनात्मकता का पता चलता है। एक अच्छे फैशन डिजायनर का काम होता हैं की बाजार में लोगों की पसंद नापसंद को देखते हुए बेहतरीन डिजाईन करना।

फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें पूरी जानकारी- Fashion Designing In Hindiफैशन डिजाइनिंग करने से पहले इन बातो को जान ले – Fashion Designer Tips in Hindi

एक सक्सेसफूल फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए किसी औपचारिक शिक्षा या सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन बिना सीखे कोई काम करना आसान बात भी नहीं है। इसके लिए आपको ड्राइंग, सिलाई और डिज़ाइन करने का तरीका, फैशन इंडस्ट्री की जानकारी होनी चाहिए। आपको बाजार में फैशन के बारे में पता होना चाहिए। आइये मैं आपको फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने सम्बंधित पूरी जानकारी प्रोवाइड करता हूँ।

यदि आपको टेक्सटाइल, पैटर्न, कलर कोडिंग, टेक्सचर आदि का अच्छा ज्ञान हो तो फैशन डिज़ाइनिंग में कॅरियर के रूप मे अपनाने मे बिल्कुल घबराये नहीं। आपकी सफलता को कोई गुंजाइश नहीं रह जाती और आपका नाम फैशन इंडस्ट्री मे तहलका मचा सकता है। खासकर भारत जैसे देश में जहाँ के फैशन मे पश्चिमी सभ्यता का भी संगम है, और इसी मिलन ने फैशन इंडस्ट्री को एक नयी दिशा और पहचान दी है। फैशन डिज़ाइनिंग मे रंगों के संयोजन और कपड़े के आधार पर उसकी बुनाई का बड़ा महत्व है।

फैशन कभी भी स्थाई नही होता है. समय के साथ इसमे परिवर्तन होते रहते हैं। डिज़ाइनिंग का सबसे महत्वपूर्ण पहलू ये है कि फैशन किसी ना किसी थीम पर निर्भर करता है। जैसे: मौसम, लोगों की पसंद विशेष आदि। अगर आपने गौर किया हो तो फैशन प्रमुखत: मौसम के अनुसार होता है. उदाहरण के लिए सर्दी के मौसम मे आपको उसी के अनुरूप रंग और फैब्रिक देखने को मिलेगा। इसके साथ ही ऊनी कपड़े, पोलो नेक, नीले और ब्राउन देखने को मिलेंगे। इसके विपरीत गर्मियों में आपको कैज़ुअल, कॉटन और सफ़ेद रंग मिलेंगे।

फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए शुरुआत कहाँ से – How to Become a Fashion Designer

अगर आपको फैशन डिज़ाइनिंग का काम पसंद हैं और आप भी फैशन डिज़ाइनिंग मे अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप दसवी या बारवी के बाद खुद को प्रिपेर्ड कर ले की मुझे इस क्षेत्र मे करियर बनाना हैं. और इस क्षेत्र की जानकारी इकट्ठा करते रहे, साथ टीवी, न्यूसपेपर से नालेज लेते रहे।

फैशन डिज़ाइनर के पास अपने कौशल की व्यापक सजावट होती है जिसमे ड्राइंग, रंग और टेक्सचर की परख, तीन आयामों में अवधारणा की कल्पना करने की योग्यता और सभी प्रकार के कपड़ों की सिलाई-कड़ाई का मशीनी कौशल शामिल है। इसलिए ये सब कही ट्यूसन लेके सीखे। जानें कि कपडे पहनने के बाद कैसे बांधते हैं, कैसे चलते हैं, कैसे प्रतिक्रिया देते हैं आदि। डिजाइनिंग करने के लिए कपड़ों के बारे में प्राप्त जानकारी का सही उपयोग करना बहुत ज़रूरी होता है। मटेरियल के स्त्रोतों के बारे में भी जानकारी रखें।

मौजूदा डिज़ाइनर से सीखें, सिर्फ ये न देखें की वे कौन हैं बल्कि उनकी पृष्ठभूमि, उनकी विशिष्ट शैली, उनकी तरह दायित्व लेना सीखें। इस जानकारी से आपको बेहतर डिज़ाइनर बनने में मदद मिलेगी और इसके लिए आप उनसे सुझाव ले सकते हैं या उनके सुझावों पर रचना कर सकते हैं।

फैशन डिज़ाइनिंग में करियर बनाने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्था से फैशन डिज़ाइनिंग में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट लेना होगा। इसके लिए आपको कम से कम 12वी की परीक्षा पास करनी होगी। यह कोर्स आप फुल टाइम या पार्ट टाइम में कर सकते हैं।

कई फैशन डिजाइनिंग के प्रोग्रामों में मार्केटिंग के कोर्स भी शामिल होते हैं। कुछ प्रोग्राम या बड़े हाईलाइट्स अन्य चीज़ों की अपेक्षा मार्केटिंग पर अधिक जोर देते हैं इसलिए आपके द्वारा चुने जाने वाले प्रोग्राम में शामिल कोर्स पर रिसर्च करके इसकी सुनिश्चितता तय करें। अगर आप पहले से कोई कोर्स कर रहे हैं लेकिन उसमे मार्केटिंग या फाइनेंसियल साइड वाली चीज़ें छूट गयी हो तो बिज़नस के इन हिस्सों के शोर्ट कोर्स करने के बारे में विचार करें।

फैशन डिजाइनिंग के कोर्स कुछ इस प्रकार हैं – Fashion Designing Courses in Hindi

B.Design, BA (Hons) Fashion Design, Post Graduate Diploma in Fashion Design, BA (Hons) in Fashion and Life style Business Management. Fashion and Textile Design, Master of Business Administration in Fashion Technology, Master in Fashion Technology,  Diploma in Fashion Technology.

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करवाने वाले संस्था – Fashion Designing Institutes In India

फैशन डिजाइनिंग के कोर्स कोई तीन या चार साल के होते हैं, इसके अलावा डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स इससे भी कम समय के होते हैं। भारत में फैशन डिजाइनिंग करने के लिए दो प्रसिद्द डिजाइनिंग स्कूल हैं (1) National Institute of Fashion Technology New Delhi, (2) Indian Institute of Art and Design New Delhi., इसके अलावा भी कई संस्था हैं जो फैशन डिजाइनिंग के कोर्स करवाते हैं – United Institute of Design  Ahemdabad, Pearl Academy Mumabi, Pearl Acadamy Jaipur, LISAA School of Design New Delhi, Government Polytechnic For Women Faridabad.  The Technological Institute of Textile and Science Bhiwani, Institute of Fashion Technology Bangalore.

कितना खर्च आएगा फैशन डिजाइनिंग करने में – Fashion Designer Course Fee

फैशन डिज़ाइनिंग के अलग-अलग कोर्सस की फीस अलग-अलग होती है. इसके साथ ही फीस इन्स्टिट्यूट पर भी निर्भर करती है। पर फिर भी फैशन डिज़ाइनिंग करने के लिए आपको लगभग 50,000 रुपय प्रति वर्ष खर्च करने पढ़ सकते हैं।

डिजाईन से परे और भी चीज़ें सीखें: फैशन इंडस्ट्री में एक पूरी आपूर्ति श्रंखला होती है और यह आपको समझने की ज़रूरत होती है कि हर व्यक्ति का क्या काम है, इसलिए समझौते करने, मांगों को पूरा करने और समझने के लिए की चीज़ों में बाधा कहाँ आ रही है, आप चीज़ों को उनके दृष्टिकोण से भी देख सकते हैं। जानें की अन्य लोग क्या करते हैं, जैसे, खरीदार, विक्रेता, पैटर्न कटर्स, कपड़ों और वस्त्रों के टेक्नोलॉजिस्ट, क्वालिटी कंट्रोलर, ग्रेडर्स, सैंपल इंजीनियर, बिक्री के लोगो, मार्केटिंग के लोग, फैशन पत्रकार, थोक विक्रेता, कार्यक्रम आयोजक, फैशन स्टाइलिस्ट और अन्य लोग।

सैलरी क्या मिलेगी – Fashion Designer Salary in Hindi

एक अच्छे फैशन डिज़ाइनर का बहुत ज़्यादा डिमांड है। यदि आप में क़ाबलियत है और आप मेहनती हैं तो आप इस क्षेत्र मे बहुत शोहरत और पैसा दोनो कमा सकते हैं। एक फ्रेशर के रूप में जब आप फैशन डिज़ाइनर की जॉब शुरू करते हैं तो आपको 20,000 से 25,000 रुपय प्रति महीने की जॉब मिल सकती है. तथा आपके अनुभव पर आपकी सैलरी बढ़ जाती है जो कुछ वर्षों में ही 50,000 – 100000 रुपय प्रति महीने तक पहुँच सकती है। आप बहुत टॉप लेवेल तक पहुँच सकते हैं साथ दूसरी कंपनियो के भी ऑफर आने लगेंगे।

जॉब कहा मिलेगी – Fashion Designer Jobs in Hindi

फैशन डिजाइनिंग करने के बाद कैम्पस सलेक्शन मिलने का बहुत ज्यादा चान्सेस रहता हैं अगर ना मिले तो घबराने की कोई बात नहीं आप इन जगहों पर जॉब के लिए Apply कर सकते हैं – मूवी स्टूडियोज, थिएटर, कॉस्ट्यूम स्टोर्स आदि के साथ कॉस्टयूम पोजीशन, ये प्रमुख कंपनिया हैं जो फैशन डिज़ाइनर को जॉब प्रोवाइड कराती हैं – Arvind Mills, Bharti Welmart, Cairon, Design N Decore, Fabindia, GemPro. Indian Terrain, Just Linen Home Fashions, Karle International Pvt Ltd, Next Steps, Pal Fashions. Reliance Brands Ltd, Shree Bharat International, Tata International, Vishal Mega, Yebhi.com.

इसके बाद आप चाहे तो खुद का कंपनी भी शुरू कर सकते हैं अपना बिज़नस को बड़ा सकते हैं। फैशन डिज़ाइनिंग बहुत ही चुनौती भरा और ग्लैमर से भरपूर भरा व्यवसाय है, जिसमे राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजन होते हैं. जैसे: आईएमजी फैशन वीक, लक्मे फैशन वीक आदि। इसमें आपके द्वारा डिजाईन किया हुआ परिधान का शो होता हैं। आप अगर पॉपुलर हुए तो बॉलीवुड में भी आपकी डिमांड बढ़ेगी।

कुछ सलाह –

  • एक डिज़ाइनर के रूप में काम करना शारीरिक रूप से एक कठिन व्यवसाय हो सकता है। आपको तैयार करने की ज़रूरत होगी।
  • अपमान सहने के काबिल बनें। कोई भी सर्वोत्तम नहीं होता। अपने परिवार और दोस्तों से सलाह लें। कभी भी हार न माने और अपने जुनून को न छोड़ें।
  • आप जो भी कर सकते हों अपने सामर्थ्य के अनुसार करें। दूसरों के अनुसार काम न करें, अपने दिल की सुनें!
  • यथासंभव अधिक से अधिक स्वयं का फैशन ही पहनें। इन्हें बढ़ावा देने के लिए इन वस्त्रों को खुद पहनने से बेहतर और क्या उपाय होगा ? जब लोग आपसे इनके बारे में सवाल करें तो कम शब्दों में और बुलंद तरीके से जो सुनने वालों को आकर्षित करें, सारा वर्णन देने के लिए तैयार रहें।

और अधिक लेख –

Please Note :  How to Become a Fashion Designer In Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे  Comment Box मे करे। Fashion Designing Mein Career Kaise Banaye – Jankari Hindi Me व नयी पोस्ट डाइरेक्ट ईमेल मे पाने के लिए Free Email Subscribe करे, धन्यवाद।

45 thoughts on “फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें- Fashion Designing Me Career Kaise Banaye”

    1. Sir mayam i make be aa fasihion deigner in private collage may kitna fees 3 samester ka plz mayam app batado

  1. Pankaj Kumar Gupta

    Sir main Bihar se Hun 2017 meain 10th pass kiya hun,mujhe science se padhne meain man nahi lgta hai,agar main Arts se padhun to koi Achi job mil Sakta hai

  2. Comment:wowww m bhi bhut bdi fashion designer bnna chahati hu….thnkyou for giving me knwledge about fashion desigining…thnkyou….thnkyou so much

    1. 12th ke bad direct NIFT entrance exam dena hota hai ya fir 12th ke bad fashion designing course karne ke bad NIFT exam dena hota hain . Please help me

    1. Hi sakshi…me b fashion designer banana chahti hu par merit financial condition week has to samj nahi ata kaise karu isme fees bahot lagti hai..kya koi or tarika hai..apne kaise start kiya tha? Kya ap meri inspiration banegi? Plz..plzz

      1. hello patel ji yadi aapki aarthik sthitty majboot nhi h to fikr krne ki koi bat nhi aap tb bhi ye course kr skti ho education loan lakekr aap ye course kr lo jb aapko job mil jayega to aapke account se paise kat liye jayenge

  3. Hello mam mujhe ap ki help chahi ye mi 12th ke bad ITI se fashion designig kiya hi to designer banne ke liye infe hi ya fir aur corres karne hoge pilz mam mujhe batye mereko desingner bana hi mamhttps://youtu.be/lZxiyCDHYcw

  4. Mera name vrijanand yadav h mai fashion designer banna chahte h per aarthik isthiti kharab h kaise kare koi upay h agar education loan lete h to kya garanti h ki job mil jayegi acha ye coarse kitne mahine ka hota h please

  5. Heyy mam , my age is 34 me bhi fashion designing degree karna chahti hu, kya ye private kar sakti hu kya. Plzzz Meri help kijiye meri liye regular classes attend karna possible nai h.. plzzzz

  6. Sir thankyou………mujhe fashion designing ki jaankari dene ke liye ….sir ik or baat punjab mai koi badiya sa Institute hain fashion designing ka …..because sir mai punjab se belong krti hu

  7. Sir mene up politeknik 2019 ka pepar diya h par sir 210/400 aa sakate h ji lekin fir kiya kare plz riply sir

  8. बहुत बढ़िया जानकारी दिया फैशन डिजाइनिंग के बारे में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *