शरीर से बाल का अचानक जड़ से उखड़ जाने या बाल जड़ से खींचे जाने पर बालतोड़ फुंसी से सूजन फोड़ा पस बन जाती है। इसे ही बालतोड़ (Baltod) कहते हैं। इस कारण त्वचा रोम छिद्र पर बैक्टीरिया संक्रमण धीरे-धीरे फुंसीे, पस, सूजन, दर्द का रूप ले लेती है। यह छोटी लाल रंग की फुंसी की तरह शुरू होता हैं और धीरे-धीरे बढ़ते चला जाता हैं। ये घाव आम घावों से अलग होता है और तकलीफदेह भी। बाल तोड़ जांघ, छाती के निचले हिस्से पर, नाजुक जगह पर होने से बालतोड़ फुंसी के साथ-साथ बुखार, घबराहट की समस्या हो जाती है। आइये जाने बालतोड़ का कारण, लक्षण और घरेलू उपचार – Boils Causes, Symptoms & Home Remedies In Hindi
बाल तोड़ क्या हैं? – What is Boils in Hindi
“बालतोड” एक हिंदी शब्द है जिसका अर्थ होता है “बालों का गिरना” या “बालों का उखाड़ना.” इसे इंग्लिश में boils या folliculitis भी कहते हैं। यह एक प्रकार का त्वचा संक्रमण है, जो बालों के रोम छिद्र में विकसित होता है। यह मुंहासे जैसा ही दिखता है, जो एक फोड़ा जैसा होता हैं। बालतोड़ होने के बाद रोम छिद्र में बैक्टीरिया प्रवेश कर जाते हैं और संक्रमण पैदा करने लगते हैं। जिसके बाद धीरे-धीरे फुंसीे, पस, सूजन, दर्द का रूप ले लेती है। और यह बढ़ते ही जाता हैं, अगर इसे सही समय में उपचार नहीं किया गया तो यह बहुत कष्टदायक होता हैं।
हालाँकि बाल तोड़ बड़ी बीमारी नहीं परन्तु जख्म फोड़ा ज्यादा दिनों तक रहने पर घातक हो सकता है। बाल तोड़ होने पर जल्दी ही हमें पता चल जाता हैं इसलिए इसका उपचार जल्द शुरू कर देनी चाहिए। बाल तोड़े होने पर यह निम्नलिखित उपचार करे..
बालतोड़ के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं – Types of Boils in Hindi
- साधारण बालतोड़: यह बालतोड़ का सबसे आम प्रकार है। यह आमतौर पर एक छोटे, गोल, लाल फोड़े के रूप में दीखता है जो दर्दनाक और सूजन वाला होता है। साधारण बालतोड़ आमतौर पर एक या दो सप्ताह में अपने आप ठीक हो जाते हैं।
- कारबंकल: यह एक गंभीर प्रकार का बालतोड़ है जो एक समूह के बालों के रोम को प्रभावित करता है। कारबंकल आमतौर पर बड़ा, दर्दनाक और सूजन वाला होता है। यह त्वचा की गहराई में होती है, जिसमें मवाद भरा होता है। कारबंकल को एंटीबायोटिक दवाओं से इलाज की आवश्यकता होती है।
बालतोड़ के लक्षण क्या हैं? Symptoms of Boils in Hindi
बालतोड़ के लक्षण व्यक्ति के लिए विभिन्न हो सकते हैं, और ये लक्षण बालतोड़ के कारण और प्रकार पर निर्भर करते हैं। नीचे दिए गए हैं कुछ सामान्य बालतोड़ के लक्षण:
- प्रभावित क्षेत्र में लालिमा और सूजन
- खुजली और जलन महसूस होना
- एक या एक से अधिक फोड़े
- बुखार
- थकान
- फोड़े के आसपास की त्वचा का लाल होना
- सफेद मवाद आना
बालतोड़ के कारण क्या हैं? – Baltod ke Karan
जैसा की हमने ऊपर बताया हैं, बालतोड़ एक प्रकार का त्वचा संक्रमण है जो बालों के रोम में होता है। बालतोड़ के कई कारण हो सकते हैं, और इनमें से कई कारण व्यक्ति के आयु, लाइफस्टाइल, और आर्थिक स्थिति पर निर्भर कर सकते हैं। यहां निचे कुछ कारण दिए जा रहे हैं।
- जीवाणु संक्रमण
- फफुंदीय संक्रमण
- अनुचित और अशुद्ध हॉट टब स्नान
- त्वचा में चोट या कट
- खराब वैक्सिंग
- असुरक्षित शेविंग
- तोड़ना या उखाड़ना
- स्टेरॉयड क्रीम जैसी दवा का लंबे समय तक उपयोग
- गंदे कपड़े या कंघी
- कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली
- मोटापा और अधिक वजन
- मधुमेह के कारण भी हो सकता हैं
बालतोड़ (Baltod) का घरेलु उपचार – Boils Treatment at Home in Hindi
1). कच्चे दूध में जरा सी फिटकरी डालकर दूध को फाड़ ले। उस पानी में पट्टी भिगोकर बालतोड़ पर रखे। दो-तीन दिन में आराम हो जाएगा।
2). बालतोड़ के उपचार में मेहदी भी फायदेमंद होता है। मेहदी के पत्तो को पीसकर बालतोड़ के घाव पर लगाने से घाव ठीक होता है।
3). गेहूं के एक-दो दाने मुंह में डालकर चबाएं और उसका पेस्ट सा बनाकर बालतोड़ के मुंह पर रख दें। 3 दिन तक दिन में सिर्फ एक बार यह प्रयोग करें। चौथे दिन बालतोड़ के स्थान को थोड़ा सा दबाने पर कील बाहर आ जाएगी। अब पीसी हल्दी कील निकलने की जगह पर भरदे। बालतोड़ ठीक हो जाएगा।
4). प्याज में एंटीसेप्टिक गुण होते है जिस वजह से ये बालतोड़ के उपचार में काम आता है। प्याज की एक स्लाइस घाव पर रखें और एक कपडे से बाँध ले। एक दो घंटे के बाद ये पट्टी हटा ले और फिर इस प्रक्रिया को एक घंटे बाद दुबारा दुहरायें।
5). एक चम्मच मैदा और पाव चम्मच सुहागा में जरा सा घी डालकर आग पर पकाकर लेसी-सी बना ले। इससे पुल्टिस की तरह सोते समय बालतोड़ पर बांध ले। दो-तीन बार ऐसा करने से बालतोड़ ठीक हो जाएगा।
6). मक्के के आटे को एक कप पानी में उबालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। ठंडा हो जाने के बाद इस पेस्ट को घाव पर लगायें और पट्टी बाँध लें। दो तीन घंटे बाद पट्टी खोल कर घाव साफ़ कर ले और दोबारा पट्टी बाँध लें।
7). पीपल की छाल पानी में घिसकर लगाएं बालतोड़ में जल्दी आराम होगा।
8). हल्दी का चूर्ण सरसों के तेल में मिलाकर गर्म करके लगाएं बालतोड़ जल्दी ठीक हो जाएगा।
9). बराबर मात्रा में नीम और कालीमिर्च को पीसकर लेप बना लें। इस लेप को घाव की जगह पर लगाकर पट्टी बांध ले। घाव जल्दी ठीक हो जाएगा। आप चाहे तो सिर्फ नीम के पत्ते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
10). मैदे का बना फाहा पानी में 15 मिनट तक भिगोकर रखें। जब वह फूल की तरह कोमल हो जाए तो उसे मथ कर बालतोड़ पर रखकर पट्टी बांध दें। दो-तीन दिन में बालतोड़ ठीक हो जाएगा।
11). बालतोड़ घाव के उपचार में पीपल भी एक योग्य औषधि का काम करती है। पीपल के पेड़ के छल को पीस कर और पानी मिलाकर लेप बना लें और इसे दिन में दो बार घाव की जगह पर लगायें।
12). एक साफ़ कपड़ा लें और गर्म पानी में भिगो ले। अब इस कपडे को घाव की जगह पर रखकर आहिस्ता आहिस्ता दबाये। ऐसा करने से दर्द तो कम होगा ही घाव भी ठीक होगा। आप चाहे तो पानी में नमक भी मिला सकते है।
बालतोड़ से बचाव के उपाय – Prevention Tips For Boils in Hindi
बालतोड़ होने पर इसका उपचार करना जरुरी हैं, यह बहुत दर्द भरा होता हैं। लेकिन कुछ परहेज को अपना कर इससे बच सकते हैं। जैसे :-
- त्वचा को साफ और सूखा रखें।
- ढीले स्वच्छ कपड़े और कंघी का उपयोग करें।
- अपने हाथों को बार-बार धोएं।
- यदि आपके पास बालतोड़ है तो इसे छूने से बचें।
- वैक्सिंग या शेविंग ध्यान से करें कपड़े।
FAQ
बालतोड़ कितने दिन में ठीक हो जाता है?
सामान्य बालतोड़ 2-4 दिनों में ठीक हो जाता हैं।
बालतोड़ हो जाए तो कैसे ठीक करें?
ऊपर बताये उपाय को करके बालतोड़ ठीक कर सकते हैं।
भाई अच्छा जानकारी मीला