किसी का आत्मविश्वास यह कह कर न तोड़ें | Motivational Story in Hindi

Sad Girl

Hindi Inspirational Story in Hindi – किसी का आत्मविश्वास यह कह कर न तोड़ें

करीब एक-दो साल पहले एक कॉलेज स्टूडेंट से फेसबुक पर मेरी दोस्ती हुई. वह बहुत ही मजेदार पोस्ट्स डाला करती थी. उसके क्रिएटिव व मस्ती भरे फोटो देख कर साफ नजर आता था कि वह बहुत खुश मिजाज लड़की है. बीते कुछ दिनों से उसने उदासी भरे पोस्ट डालने शुरू कर दिये थे.

मैंने इसकी वजह पूछी, तो उसने बताया कि बहुत दुखी हूं. कॉन्फिडेंस लूज हो गया है. इसका कारण पूछा, तो उसने बताया कि मेरे घर वाले मेरी शादी के लिए लड़के देख रहे हैं. हालांकि मेरी इच्छा नहीं है।

लेकिन फिर भी मैंने लड़के वालों के सामने चाय लेकर जाने के लिए हामी भर दी. करीब एक हफ्ते पहले लड़के वाले मुझे देख कर गये. उस वक्त तो सभी ने मुझसे बहुत अच्छी तरह बात की. घरवालों को भी लगा कि यहां तो शादी पक्की हो जायेगी, लेकिन जब दो दिन तक उनका जवाब नहीं आया और मेरे पापा ने उन्हें फोन लगा कर पूछा, तो उन्होंने कहा कि आपकी बेटी की नाक चपटी है। हमें तीखे नैन-नैक्श वाली लड़की चाहिए.

पापा ने उन्हें तो कुछ नहीं कहा, बस मेरे पीछे पड़ गये हैं कि तुम्हारी नाक का ऑपरेशन करा देते हैं. आजकल कई हीरोइनें करवाती हैं. मैं ऑपरेशन भी नहीं करवाना चाहती और इस बात से भी अपसेट हूं कि मेरी नाक चपटी है. मेरी इस सहेली को तो मैंने समझा दिया कि दूसरों के कहने से कुछ नहीं होता. ऐसे घर में अच्छा हुआ शादी नहीं हुई, जिनके लिए चेहरे की सुंदरता ही सब-कुछ है।

तुम्हारे अंदर और कई सारे गुण हैं, जो इन अंधे लोगों को नजर नहीं आये, कोई परखी इन्हें जरूर पहचानेगा. लेकिन मन ही मन मैंने ऐसे लोगों को खूब कोसा, गालियां दी, जो रिश्ते ऐसी कमियां निकाल कर तोड़ देते हैं. वैसे तो यह कमियां शादी के लिए नकार देने जैसी है ही नहीं, लेकिन अगर फिर भी आपको कोई पसंद नहीं आया, तो आप कोई और बहाना भी कर सकते हैं – आपकी बेटी मोटी है, हाइट कम है।

खंबे जैसी लंबी है, सांवली है, दांत बाहर हैं जैसी बातें बोल कर आप उस लड़की का आत्मविश्वास कैसे खत्म कर सकते हैं? अगर आपकी बेटी को कोई यही कह कर रिजेक्ट कर दे तो..


You May Also Like This Articles :-

Please Note : Motivation Story In Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे। Self Improvement Tips In Hindi व नयी पोस्ट डाइरेक्ट ईमेल मे पाने के लिए Free Email Subscribe करे, धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *