जन्माष्टमी अनमोल विचार, शायरी | Janmashtami Quotes in Hindi

Janmashtami Quotes, Shayari, SMS / जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। वे कभी यशोदा मैया के लाल होते हैं, तो कभी ब्रज के नटखट कान्हा। आइये जाने जन्माष्टमी पर कुछ अनमोल विचार और शायरी…

जन्माष्टमी अनमोल विचार और शायरी | Janmashtami Quotes In Hindi

जन्माष्टमी अनमोल विचार और शायरी – Janmashtami Quotes & Shayari In Hindi


“गोकुल में जिसने किया निवास, उसने गोपियों के संग रचा इतिहास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया! शुभ जन्मआष्ट्मी!”


“बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है, आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है, झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है, कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”


“जय श्री कृष्णा! मंगल, मूहं आपकी कृपा अपरम्पार, ऐसे श्री कान्हा जी को, हम सबका नमस्कार! शुभ जन्मआष्ट्मी!”


“इस जन्माष्टमी पर कान्हा जी आपके घर आये और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए। कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”


“श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव…!! कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”


“छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मैदान गोपाल…!!” कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”


“कृष्णा जिनका नाम। गोकुल जिनका धाम। ऐसे श्री कृष्णा भगवन को। हम सबका प्रणाम।” कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”


“प्यार क्या होता हैं ये दुनिया को जिसने बताया। दिलों के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया। उस प्यार के देवता का आज जन्मदिन है! शुभ जन्मआष्ट्मी!”


“मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।” शुभ जन्मआष्ट्मी!”


“वृंदावन में रास रचाने, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया।” शुभ जन्मआष्ट्मी!”


आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं! शुभ जन्मआष्ट्मी!”


“नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्मआष्ट्मी!”


“माखन का कटोरा मिश्री का थाल, मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार, मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार!”


“राधा की चाहत हैं कृष्णा, उसके दिल की विरासत हैं कृष्णा, चाहे कितना भी रास रचाए कृष्णा दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं “राधे कृष्ण।” शुभ जन्मआष्ट्मी!”


“लीला जिसकी अपरम्पार, जिसने बनाया यह संसार !
जिसने गाया गीता सार हम सबको है उससे प्यार !! शुभ जन्मआष्ट्मी!”


“राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद , गोपियों का रास , इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास।” … जन्माष्टमी मुबारक”


“माखन -चोर हैं नन्द -किशोर, बाँधी जिसने हैं प्रीत की डोर, हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।” जन्माष्टमी मुबारक”


“माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया, ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।” शुभ जन्मआष्ट्मी!”


“पलकें झुकें और नमन हो जाये, मस्तक झुके और वंदन हो जाये!
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाये !!” शुभ जन्मआष्ट्मी!”


और अधिक लेख –

Please Note : – Janmashtami Quotes & Shayari, SMS In Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे  Comment Box मे करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *