वैज्ञानिक हंफ्री डेवी की जीवनी | Humphry Davy Biography in Hindi

Humphry Davy / हंफ्री डेवी एक ब्रिटिश केमिस्ट वैज्ञानिक थे। इन्होंने ही कोयला के खानों में जलाने वाले सुरक्षा दीप का आविष्कार किया। इसके अलावा इन्होंने इलेक्ट्रोलिसिस, सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, बेरियम, बोरोन, नाइट्रस ऑक्साइड के भी खोजें कीं। हिरा सुद्ध कार्बन इसकी भी खोज इन्होने की थी।

वैज्ञानिक हंफ्री डेवी की जीवनी | Humphry Davy Biography In Hindiवैज्ञानिक हंफ्री डेवी की जीवनी – Humphry Davy Biography in Hindi

डेवी का जन्म 17 दिसंबर 1778 को इंग्लैंड में कॉर्नवॉल, पेनज़ेंस में हुआ था। वे अच्छी तरह से शिक्षित थे, लेकिन वह स्वाभाविक रूप से बुद्धिमान और उत्सुक भी थे। जब वे 16 वर्ष के थे तब उनके पिता का निधन हो गया, इसके बाद वे एक फार्मा में काम किये। हम्फ्री ने बाद में क्लोरीन और आयोडीन की खोज की।

और अधिक लेख – 

Please Note :  Humphry Davy Biography & Life History In Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे  Comment Box मे करे। Humphry Davy Essay & Life Story In Hindi व नयी पोस्ट डाइरेक्ट ईमेल मे पाने के लिए Free Email Subscribe करे, धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *