आयुष्मान खुराना की जीवनी | Ayushmann Khurrana Biography in Hindi

Actor Ayushmann Khurrana – आयुष्मान खुराना एक भारतीय अभिनेता, गायक और टेलीविजन होस्ट हैं। इन्होंने अपने पहले फिल्म विक्की डोनर से ही काफी प्रचलित हो गए क्योंकि फिल्म का विषय शुक्राणु दान के बारे में था। अपने बेहतरीन अभिनय के लिए खुराना को कई पुरूस्कार भी मिल चुके हैं, जिसमे एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं।

आयुष्मान खुराना की जीवनी | Ayushmann Khurrana Biography in Hindiआयुष्मान खुराना का परिचय – Ayushmann Khurrana Biography in Hindi

नामआयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)
जन्म दिनांक14 सितम्बर 1984
जन्म स्थान चंडीगढ़, भारत
पिता का नामपी. खुराना(ज्योतिष)
माता का नामपूनम खुराना
राष्ट्रीयताभारतीय
शिक्षामास्टर डिग्री (मास कम्युनिकेशन)
पत्नीताहिरा खुराना
संतानबेटा– विरजवीर, बेटी– वरुष्का
धर्महिन्दू
शौककविता लिखना, गिटार बजाना
डेब्यू फिल्म विकी डोनर (2012)

बहुप्रतिभा के धनी आयुष्मान खुराना हिट मशीन बन चुके हैं। उन्होंने लगातार कई हिट फिल्मे दी। अपने गुडलूकिंग के वजह से लाखो लड़किया इनके फैन हैं। अभिनय के अलावा गायन के प्रति उनकी काफी दिलचप्सी है। वह हिंदी कविताओं को लिखना पसंद करते हैं और एक सक्रिय ब्लॉगर भी है।

प्रारंभिक जीवन – Early Life of Ayushmann Khurrana

आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ। इनके पिता का नाम पी खुराना और माँ अनीता है। इनका नाम निशांत खुराना था, बाद में उनके माता-पिता ने उनका नाम आयुष्मान खुराना रख दिया, जब वह 3 साल के थे। उनके एक भाई भी हैं जिनका नाम अपारशक्ति है। वे रेडियो जौकी है. साथ ही वे एक टीवी स्टार, एंकर एवं एक्टर भी है। पंजाबी परिवार ताल्लुक रखने वाले खुराना के पिता एक प्रसिद्ध ज्योतिषी हैं, और एक अंक विशेषज्ञ भी हैं।

शिक्षा – Education of Ayushmann Khurrana

आयुष्मान ने अपनी पढ़ाई सेंट जाॅन हाई स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में अंग्रेजी साहित्य में पढ़ाई की और पंजाब यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल की।

आयुष्मान खुराना बचपन से ही ठान लीये थे की बड़ा होकर अभिनेता ही बनूँगा। उन्होंने पांच साल तक थिएटर में काम किया। वह डीएवी कॉलेज के “आगाज़” और “मनःतंत्र” के संस्थापक सदस्य थे, जो चंडीगढ़ में सक्रिय थिएटर समूह हैं। उन्होंने नुक्कड़ नाटकों में भाग लिया और अभिनय किया और नेशनल कॉलेज फेस्टिवल जैसे मूड इंडिगो (आईआईटी बॉम्बे), ओएसिस (बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी) और सेंट बेड्स शिमला में पुरस्कार जीते।

शादी – Ayushmann Khurrana Wife

उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी की है जिनसे उनको दो बच्चे हैं। उनके लड़के का नाम विराजवीर है और लड़की का नाम वरूष्का है। ताहिरा ने फिल्म ‘टॉफी’ को निर्देशित किया था, जिसे समीक्षकों द्वारा पसंद भी किया गया है।

आयुष्मान खुराना का करियर – Ayushmann Khurrana Career

आयुष्मान के करियर की शुरूआत 17 वर्ष की उम्र में एक रियलिटी शो ‘पॉपस्टार्स’ में दिखाई दिए। इसके दो साल बाद एमटीवी के मशहूर शो ‘रोडीज 2’ में भाग लिए, जिसमें वे विजेता रहे थे। उनकी पहली नौकरी रेडियो जाॅकी के तौर पर बिग एफएम, दिल्ली में थी। रेडियो के बाद वे वीडियो जाॅकी बन गए और उन्होंने कई शोज का संचालन किया। जैसे ‘एमटीवी फुल्ली फालतू मूवीज’, ‘चेक दे इंडिया’ और ‘जादू एक बार’ आदि।

कलर्स टीवी पर आने वाले, बहुमुखी कला पर आधारित रियलिटी शो ‘इंडिया गोट टेलेंट’ को सबसे पहले आयुष्मान ने होस्ट किया था। इसके आलावा सिंगिंग रियलिटी शो ‘म्यूजिक का महा मुकाबला’ में भी होस्ट के रूप में काम किया था।

वर्ष 2007 से 2012 तक बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए आयुष्मान ने काफी संघर्ष किया और अंततः 2012 में उन्हें विक्की डोनर के रूप में सफलता मिली, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म साबित हुई। यह उनकी पहली डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म के लिए आयुष्मान को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिया गया।

इसके बाद खुराना ने रोहन सिप्पी की कॉमेडी फ़िल्म नौटंकी साला! (2013) में कुणाल रॉय कपूर के साथ काम किया। इस फिल्म को सकारात्मक समीक्षा प्राप्त हुई थी। इस फिल्म ने काफी कमाई भी की थी। एक साल बाद, खुर्राना ने यश राज फिल्म्स के साथ सोनम कपूर और ऋषि कपूर अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी बेवकूफ़ियां (2014) की, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पायी।

2015 में आयुष्मान खुराना ने फिल्म ‘दम लगाके हैशा’ में काम किया था। इस फिल्म में आयुष्मान के अभिनय ने लोगों को काफी प्रभावित किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी। इस फिल्म में उनकी कोस्टार भूमि पेडनेकर थी। दो साल के ब्रेक के बाद 2017 में फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ से बड़े पर्दे पर दोबारा दिखाई दिए। यह फिल्म एवरेज रही।

साल 2018 में आयुष्मान की दो फिल्मे आयी और दोनों फिल्मे सफल रही। जिसमे ‘अंधाधुंध’ एवं ‘बधाई हो’ शामिल हैं। इन दोनों फिल्मो में आयुष्मान का अभिनय को सराहा गया। 2019 में ‘ड्रीम गर्ल’ के जरिये आयुष्मान खुराना एक बार फिर मनोरंजन की जोरदार खुराक लेकर आए। आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल’ पूरी तरह से एंटरटेनिंग मूवी थी और इसमें कॉमेडी का जबरदस्त छौंक है। इस फिल्म को लोगो ने काफी पसंद किया। वही 2019 में उनकी एक और फिल्म आने वाली हैं जिसका नाम हैं ‘बाला’।

सम्मान और पुरूस्कार – Ayushmann Khurrana Awards

सालफिल्मपुरस्कारकेटेगरी
2007भारत निर्माण पुरस्कारयंग अचीवर्स
2011जस्ट डांसभारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कारसंगीत/फिल्म आधारित शो के सर्वश्रेष्ठ एंकर (जूरी)
2012कॉस्मोपॉलिटन फन एंड फियरलेस अवार्ड्सबेस्ट टीवी एंकर
स्टार परिवार अवार्ड्सपसंदीदा मेज़बान
जीक्यू इंडिया मेन ऑफ द ईयरइमर्जिंग टैलेंट ऑफ द ईयर
विकी डोनरबोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्सटीवी से राइजिंग फिल्म स्टार्स
भास्कर बॉलीवुड अवार्ड्ससबसे नाटकीय नवागंतुक (पुरुष)
ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवार्ड्ससबसे हॉट सांग (“पानी दा रंग” के लिए)
पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स इंडियापसंदीदा डेब्यू एक्टर (पुरुष / महिला)
बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्सअधिकांश मनोरंजक अभिनेता (फ़िल्म) डेब्यू – पुरुष
5 वां मिर्ची म्यूजिक अवार्डवर्ष के आगामी संगीतकार
वर्ष के आगामी गीतकार
2013फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारसर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण
सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक
ईटीसी बॉलीवुड बिजनेस अवार्ड्ससबसे लाभदायक डेब्यू (पुरुष)
स्क्रीन पुरस्कारमोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर – पुरुष
ज़ी सिने पुरस्कारसर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण
स्टारडस्ट अवार्डसर्वश्रेष्ठ अभिनेता
न्यू म्यूजिकल सेंसेशन (पुरुष)
रेनॉल्ट स्टार गिल्ड अवार्ड्सबेस्ट मेल डेब्यू
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर
टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्सबेस्ट डेब्यू – पुरुष
अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कारस्टार डेब्यू ऑफ़ द इयर – पुरुष
प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड्सबेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर
बॉलीवुड हंगामा सर्फर्स की चॉइस मूवी अवार्ड्सबेस्ट मेल डेब्यू
2019अंधाधुनफिल्मफेयर पुरस्कारसर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स)
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारसर्वश्रेष्ठ अभिनेता
अंधाधुन, बधाई होएशियाविजन अवार्ड्ससर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स)

आयुष्मान खुराना की फिल्मे – Ayushmann Khurrana

विक्की डोनर (2012), नौटंकी साला! (2013), बेवकूफियां (2014), हवाइज़ादा (2015), दम लगा के हईशा (2015), मेरी प्यारी बिंदु (2017), बरैली की बर्फी (2017), शुभ मंगल सावधान (2017), अंधाधुन (2018), बधाई हो (2018), आर्टिकल 15 (2019), ड्रीम गर्ल (2019), बाला (2019)

और अधिक लेख – 

1 thought on “आयुष्मान खुराना की जीवनी | Ayushmann Khurrana Biography in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *