अमीर आदमी कैसे बने – How to Become a Rich Man in Hindi
दुनिया मे लगभग 95% लोग चाहते है की वो अमीर बने। उनके पास पैसो की कमी ना हो। अपनी हर ख्वाहिश आसानी से पूरी हो। चैन का जीवन जिए। बंगला हो, कार हो, बैंक मे अच्छा-खासा बैंक बेलेन्स हो, इज़्ज़त शान हो। पर कुछ लोग ही अमीर बनने मे सक्सेस होते है। ऐसा नही की बाकी लोग अमीर बनने के लिए मेहनत नही करते है, मेहनत तो सभी करते है, पर मेहनत करने का तरीका अलग होता है, और कुछ किस्मत पे भी निर्भर करता है।
पर मेहनत से किस्मत को बदला जा सकता है करोड़पती बनना आसान है या मुस्किल ये आप पे पूरा-पूरी निर्भर करता है। आपकी आदत पे निर्भर करता है। ये बात मैं खुद से नही बोल रहा हूँ बल्कि इसपे रिसर्च भी किया गया की किस टाइप के लोग करोड़पति बनते है। उनमे क्या आदत रहता है, और रिसर्च करने वाले का नाम थॉमस सी कर्ले था। जिन्होने 177 करोड़पति रिसर्च किया।
जिसके बाद उन्होने एक बुक लिखी जिसका नाम “चेंज यौर हॅबिट्स चेंज यौर लाइफ” है, उस बुक मे उन्होने बताया की किस टाइप के व्यक्ति अमीर बनते है उनमे क्या आदत होता है।
अमीर लोगो की आदते – Habits of rich people
- 80% अमीर एक बार मे एक ही काम को लक्ष्य बनाते है।
- 81% अमीर अपना पूरा काम लिस्ट बना के करते है।
- 65% अमीरो के पास इनकम का कम से कम तीन ज़रिया है।
- 63% अमीरो ने अपने काम पे जोखिम उठाया, तभी आगे बड़े,
- 90% अमीर बिज़्नेस के ज़रिए अमीर बने।
- 73% हफ्ते मे लगभग 58 घंटा काम करते है।
- 64% अमीर अपने लाइफ स्टाइल एक दम नॉर्मल जीते है, सामान्य घर, पुरानी गाडिया, का इस्तेमाल करते है।
इसके अलावा उन्होने ये भी बताया की एक प्रतिभावान व्यक्ति भी इसलिए अमीर नही बनते क्यूकी उनमे अपने काम को टालमटोल करने की आदत होती है। जो व्यक्ति अपने काम को टालमटोल ना करे, अपने काम के प्रति सतर्क रहे उसमे अमीर बनने के चान्सेस ज़्यादा रहता है।
अमीर बनने का ज़रिया – Amir Kaise Bane
खैर ये तो हो गयी थॉमस सी कर्ले की बात, लेकिन आपने कभी गौर किया है की जो लोग अमीर है उनके अमीर बनने का ज़रिया क्या है। आप खुद इसे आजमा के देख सकते हैं, अपने शहर के 10 अमीर लोगो के लिस्ट बनाए और देखे उनका इनकम का ज़रिया क्या है। वे नौकरी करते है या बिज़्नेस, आपने पाया होगा ज़्यादातर बिज़्नेस मेन अमीर होते है।
अगर धीरूभाई अंबानी ने पेट्रोल पंप की नौकरी ना छोड़ी होती और अपना खुद का बिज़्नेस स्टार्ट ना किया होता तो क्या आज रिलायंस जैसी कंपनी होती? अगर नारायण मूरती ने पाटनी कंप्यूटर्स की अपनी नौकरी नहीं छोड़ी होती तो क्या आज इन्फ़ोसिस का कोई वजूद होता?,, और क्या ये लोग अरबपति होते?
इसलिए अमीर बनना है तो सबसे पहले अपना बिज़्नेस स्टार्ट कीजिए, और बिज़्नेस स्टार्ट करने के लिए कॅपिटल और एक अच्छा आइडिया की ज़रूरत होती है। तो आज से अपना रूटीन चेंज करे, और पैसे बचाए अपना खुद का बिज़्नेस करने के लिए।
अगर आप नौकरी कर रहे है, तो अपना खर्चा से मनी सेव करने का उपाय करे, साइड इनकम का ज़रिया बनाए, और जब आपको लगे की साइड इनकम से बिज़्नेस स्टार्ट किया जा सकता है। तब आप नौकरी छोड़ के अपना पूरा ध्यान बिज़्नेस मे लगा सकते है। यकीन मानिए बिज़्नेस ही एक ऐसा ज़रिया है जिससे अपनी सपनो की बुलंदियो को छू सकते है। कड़ोपति क्या अरबपति बन सकते है, क्यूकी बिज़्नेस मे इनकम का कोई लिमिट नही रहता है।
..और T. Harv Eker की बात को हमेशा याद रखे –
“दौलत बनाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका यह सीखना है कि अमीर लोग यानी पैसों के महारथी पैसों का यह खेल किस तरह खेलते हैं। आपका लक्ष्य उनकी अंदरूनी और बाहरी रणनीतियों की नक़ल करना है।”
“अमीर लोग उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिन्हें वे चाहते हैं जबकि गरीब लोग उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिन्हें वे नहीं चाहते हैं। एक बार फिर ब्रह्मांड का नियम यह कहता है कि हम जिस चीज पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं, वह चीज बढ़ती जाती है।”
और अधिक लेख –
- रफ्तार तभी अच्छी लगती है जब उसकी जरूरत हो
- ये हैं असफल लोगों की 10 सबसे बड़ी गलतियां
- अपनी कमी को ही बना लें अपनी ताकत
Please Note : – Amir Kaise Bane in Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे Comment Box मे करे।
Bahut achhi jankari di Sir aapne nice
Main bahut garib ghar hu mujhe noukari chahiya
Main bahut garb ghar ka hu mujhe noukari chahiya sir ji
bahut achhi baat kahi h aapne
Main bahut ameer ghar se hu mejhe nokari chaliye