15 August Slogans in Hindi / 15 अगस्त 1947, भारतीय इतिहास का सर्वाधिक भाग्यशाली और महत्वपू्र्णं दिन था, जब हमारे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर भारत देश के लिये आजादी हासिल की। आइये जाने स्वतंत्रता दिवस पर कुछ बेहतरीन नारे (Independence Day par Slogan) ..
स्वतंत्रता दिवस पर नारे – 15 August Slogans in Hindi
>>> वांदे मातरम… <<<
>>> जय जवान, जय किसान,.. <<<.
>>> जय हिंद,.. <<<
>>> भारत माता की जय,.. <<<
>>> इंक़लाब जिंदाबाद.. <<<
>>> 15 अगस्त अमर रहे.. <<<
>>> सारें जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा.. <<<
>>> तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूँगा,.. <<<
>>> अनेकता मे एकता, ही हमारी शान,
इसलिए मेरा भारत महान !!! <<<
>>> सत्यमेव जयते <<<
>>> करो या मरो <<<
>>> स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मै इसे पाके ही रहूँगा <<<
>>> विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊचा रहे हमारा <<<
>>> आजाद थे आजाद है और आजाद ही रहेगे <<<
>>> न कभी झुके है न कभी झुकना चाहेगे
सच्चे भारतीय बनकर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाएंगे <<<
>>> आओ करे इस तिरंगे का सम्मान
जोर से सभी बोलो मेरा प्यारा भारत देश महान <<<
>>> आओ मिलकर इस आजादी के दिन ये कसमे खाये
चलो सभी मिलकर भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाये <<<
>>> ना हिदू हु न हु मुसलमान
सबसे पहले एक भारतीय हु यही हमारी आजादी की पहचान <<<
>>> कभी न भूलना वीर सपूतो का बलिदान
जो इस आजादी के लिए जो हँस के हुए थे कुर्बान <<<
Independence Day SMS –
इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना !
रौशनी होगी चिरागो को जलाए रखना !
लहू देकर जिसकी हिफ़ाज़त की है हमने, !
ऐसे तिरेंगे हमेशा दिल मे बसाए रखना !!
« जय हिंद जय भारत »
आओ देश को सम्मान करे,
शहीदो के शहादत को याद करे,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हम हिन्दुस्तानी अपने हद धरे,
आओ..सवतंत्रता दिवस का मान करे, !!
‹ स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाए ›
कुच्छ नशा तिरंगे की शान का है !
कुच्छ नशा मात्र्भुमि की शान का है !
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान के सम्मान का है !!
«मेरा भारत महान»
हक मिलता नही लिया जाता है,
आज़ादी मिलती नही चीनी जाती है !
नमक उस देश प्रेमियो को
जो देश की आज़ादी की जंग के लिए जाने जाते है !!
<< जय हिंद >>
Also Read More :-
- पंडित जवाहरलाल नेहरु का प्रेरणादायी जीवन
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 55 अनमोल विचार
- महात्मा गांधी के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
- महात्मा गाँधी की जीवनी
- लालबहादुर शास्त्री के अनमोल विचार
- जीवन को सफल बनाने के लिए 10 ज़रूरी बाते
- भाषण देने से पहले इन 5 बातों का ध्यान रखें
Please Note : – Independence Day Slogans & SMS In Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे.नयी पोस्ट डाइरेक्ट ईमेल मे पाने के लिए Free Email Subscribe करे, धन्यवाद।
अहोई अष्टमी के दिन सभी माताएं अपने बच्चों के लिए वृत रखती हैं जिससे उनके बच्चों की आयु भी बढ जाती है।यह वृत खासतौर पर अपनीसंतान की खुशहाली के लिए रखा जाता है।यह दिपावली उतसव के एक सप्ताह पहले मनाया जाता है।यह वृत बडे वृतो मे से एक है।इसमें परिवार kiका कलयाण छिपा हुआ है।
You are best
very nice sir
Thanks Kiran Jii
you are best sir…. thank u
Bahut hi Sundar slogan share kiya hai apne thanks
Jay hind