Business Idea in Hindi | क्या और कैसे शुरू करे बिज़्नेस

Business Idea in Hindi / अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। यहाँ पर बिज़नेस शुरू करने के कुछ आईडिया बताया गया हैं।

Business Idea In Hindi, Business Tips

बिज़्नेस क्या है – What is Business 

बिज़्नेस (Business) एक कारोबार है। जिसके के ज़रिए अपने प्रॉडक्ट को डिस्ट्रिब्यूशन, प्रमोशन, मार्केटिंग, सेल सर्विस आदि करते है । इस बिज़्नेस के ज़रिए आप एक शहर मे बैठ कर अपने कारोबार को दुनिया मे फैला सकते है।

बिज़्नेस अच्छा प्लॅटफॉर्म है अपने अंदर की क्वालिटी को Improve करने का है। इसकी कोई सीमा नही है सक्सेस होने का आप दुनिया के नंबर एक पोज़िशन मे जा सकते है। अपनी पहचान बना सकते है बस इसके लिए आपके पास एक अच्छा Idea और उसमे मेहनत करने की ज़रूरत है।.. एक मूवी “बदमाश कंपनी” का डाइयलोग है ना – बड़ा से बड़ा बिज़्नेस पैसे से नही एक बड़ा आइडिया से बनाया जाता है,।.. ये बिल्कुल सही बात है। अगर आपके पास एक अच्छा आइडिया ना हो बिज़्नेस का, तो आप कितनो पैसा Invest करो वो बेकार जाएगा। इसलिए बिज़्नेस करना है तो सबसे पहले बिज़्नेस का आइडिया पे ध्यान दे।

  • कोनसा बिज़्नेस आपको पसंद है।
  • अपनी शक्तिया और कमज़ोरिया का आकलन करे।
  • किस बिज़्नेस का मार्केट मे माँग है।
  • आने वाले दिन मे ये बिज़्नेस का फ्यूचर क्या हो सकता है।
  • इस बिज़्नेस मे इनवेस्ट और बेनेफिट कितना होगा।
  • अपने काम का नेटवर्क बनाए। लोगो जोड़िए।
  • जिस बिज़्नेस को करना है उसके बारे बाज़ार मे रिसर्च करे। जानकारी हासिल करे।
  • स्टार्टअप लागत निर्धारण करे। बिज़्नेस इनवेस्ट अपने दम पर कर सकते है या ऋण या बाहरी वित्तपोषण के नया प्रकार सुरक्षित करने की आवश्यकता होगी ।
  • अपने विश्वास मे कमी ना लाए। पूरी विश्वास के साथ काम शुरू करे, की आप ये कर सकते है।
  • अपने बिज़्नेस का लक्ष्यो को रेखांकित करे। आपको क्या हासिल करना चाहते है। अपनी सफलता के लिए क्या कर सकते है।
  • अगर आपको एक सक्सेसफुल बिज़्नेस मेन बनना है तो कड़ी मेहनत करना पड़ेगा। मेहनत मे कोई कमी नही होना चाहिए। कोई भी सक्सेस्फुल मेन रातो-रात सक्सेस नही हुआ है। इसके लिए उसने बहुत रात जगा है। इसलिए बोलते है ना सक्सेस की रात बहुत लंबी होती है।

इन सब बातो को गौर करे उसके बाद बिज़्नेस स्टार्ट करे ।

कम पैसे मे शुरू होने वाले बिज़्नेस – Business Idea in Hindi

  • मेडिसिन डिलीवरी ।
  • कार, बाइक, साइकल रीपयैरिंग या डिलिंग
  • गिफ्ट पैकेजिंग, ग्रिटिंग कार्ड मेकिंग, टॉय मेकिंग, कैंडल बिज़्नेस ।
  • होमे शिफ्टिंग बिज़्नेस।
  • रेस्टुरेंट बिज़्नेस।
  • वेब डिज़ाइनिंग, ब्लॉग्गिंग या कंप्यूटर रीपयैरिंग।
  • होम डेलिवरी बिज़्नेस ।
  • फाइनेंशियल प्लानिंग, या ऑनलाइन बिज़्नेस ।
  • एजुकेशन। कोचिंग, जॉब कंसलटेंट ।

अगर आप बड़ा बिज़्नेस मे काम करना चाहते है तो उसका पूरा डेटा पहले तयार कीजिए। मार्केट को पूरा समझने के बाद स्टार्ट करे।

बिज़्नेस शुरू करने के बाद आपके अंदर अगर ये क्वालिटी है तो आप 100% सक्सेस करेंगे – 

  • अपने काम को अपना पैशन बनाए, और अपने बिज़्नेस के प्रति खुद को समर्पित रहिये।
  • हर कोई अपने काम की प्रशंशा सुनना चाहता है। इसलिए अच्छे इम्पलोई की तारीफ करे। और उसके काम का उसे इनाम दे।
  • अपनी सफलता को सेलेब्रेट करे।
  • अपने कस्टमर्स को उम्मीद से ज्यादा दीजिये (मूल मंत्र)।
  • अपने खर्चो को अच्छे से कंट्रोल करे, क्यूकी बचाया हुआ पैसा कमाया हुआ पैसा के बराबर होता है।
  • धारा के विपरीत तैरना सीखिए। असफलता से घबराए नही।
  • अपने कंपनी के हर इम्पलोई की बात ध्यान से सुनिए, सबको अपना आइडिया रखने का मौका दे। ऐसा उपाय निकालिए कि वो आपस में बात करें।
  • प्रॉफिट को सभी काम करने वालों में बाटिये और उन्हें पार्ट्नर की तरह ट्रीट करिए। उन्हे भी कॉन्फिडेन्स दे अच्छा करने का।

…और बिल गेट्स के ये लाइन हमेशा याद रखे।

” चाहे आपमें कितनी भी योग्यता क्यों न हो, केवल एकाग्रचित्त होकर ही आप महान कार्य कर सकते हैं। “

Bill Gates


और अधिक लेख – 

Note: I hope these “Business Idea in Hindi” will like you. If you like these “Earth Quotes In Hindi” then please like our facebook page & share on whatsapp.

6 thoughts on “Business Idea in Hindi | क्या और कैसे शुरू करे बिज़्नेस”

  1. सही बात है. जो बिजनेस आप को पसंद हो उसी में हाथ अजमाना चाहिए.
    बहुत ही अच्छा
    जो लोग बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हों उन्हें एक बार ये अवश्य ही पढ़ लेना चाहिए.

  2. dusro ke bat pe dhyan na dete huye apne dil se soche aur apne dimag se kam kre
    dilo dimag lgakar bijnes ko start kre aur kre to saflta milegi.
    aur apne dil ka bat kbhi bhi kisi se seyar na kre. chuchap kam kre.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *