असफलता ही सफलता की कुंजी है | True Inspiring Stories in Hindi

True Inspiring Stories :- असफलता ही सफलता की कुंजी है ये बात बिल्कुल सही है क्यूकी असफलता से सफलता की ओर लौटना संभव है। इसमे ठोस सच्चाई है। दुनिया मे अनेक महान सफल इंसान है, जिन्होने अपने जीवन मे इस संभावना को सच मे बदला है। आरंभिक प्रयासो मे इन्हे बड़ी असफलता मिली है। एक नही कई-कई बार, किंतु इन्होने हार नही मानी, अपना प्रयत्न जारी रखा। अपना मनोबल और विश्वास बनाए रखा और अंत मे उन्होने दुनिया बाहर मे मिशाल पेश की। असफलता से सफलता की कहानी गड़ने वाले महान लोग हमे नयी राह दिखाते है, हमे आगे बड़ने की प्रेरणा देते है। चलिए आज हम इसी टॉपिक में बात करते हैं।

True Inspiring Stories In Hindiसफलता की सच्ची कहानी – Inspirational Success Story in Hindi

इंसान की जिंदगी मे सबकुच्छ अच्छा ही नही होता, बुरा भी होता है। वह हमेशा सफल ही नही असफल भी होता है। इसका मतलब यह नही होता की वह हमेशा की लिए ही असफल है या उसमे सफलता की संभावना समाप्त हो चुकी है। ऐसे लोग भी सफल हुए है और शानदार सफलता पायी है, जो अपने जीवन या कॅरियर के शुरूवाती दौर मे एक नही, कई-कई बार असफल हुए। बार-बार की असफलता के बाद भी उन्होने अपनी सफलता की उम्मीद नही त्यागी और निरंतर प्रयास जारी रखा। उनके विश्वास और उनकी लगन ने अंतत: उन्हे सफल इंशान बनाया।

ये केवल कहने-सुनने की बात नही, बल्कि इसमे ठोस सच्चाई है। दुनिया मे असफलता के दौर से निकल कर सफलता की कहानी लिखने वाले ऐसे लोगो की लिस्ट बहुत लंबी है। उनमे से कुच्छ नाम ऐसे है, जिनके बारे मे हम जानकर प्रेरणा प्राप्त कर सकते है।

1). 30 बार छूटी नौकरी

अलीबाबा की शुरूवात करने वाले जैक मा भी ऐसे ही इंसान है. आज उन्हे पूरी दुनिया जानती है, लेकिन उनके जीवन का शुरूवात दौर बहुत कठिन रहा. वह पड़ाई मे बिल्कुल अच्छे नही थे. जब नौकरी की बरी आयी, तो भी अच्छी शुरुवत नही हुई. करीब 30 बार नौकरी छूटी. हर बार नयी चुनौती सामने आयी. लेकिन निराश नही हुए, अंतत: उन्होने अलीबाबा की शुरूवात की और सफल हुए।

2). 6 बार मे हुए सफल

हेनरी फ़ोर्ड दुनिया का जाना पहचाना नाम है. वे प्रसिद्ध फ़ोर्ड कंपनी के मलिक रहे. अपने जीवन मे उन्होने बड़ी कामयाबी हासिल की. इसमे नाम, शोहरत और दौलत सबकुछ शामिल है, लेकिन इस सफलता के पूर्व उन्हे पाँच बार असफलता हाथ लगी. यहा तक की उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब हो गयी थी. फिर भी उन्होने हार नही मानी. हर असफलता के बाद उन्होने नये उत्साह और आत्मविश्वास के साथ पूरी ताक़त से आगे बड़ने के लिए मेहनत की. हर बार उन्होने अपने संकल्प को दोहराया और आगे बड़ते रहे. परिणाम अंतत: उन्हे सफलता मिली. आज दुनिया मे एक सफल इंसान के रूप मे उन्हे जाना जाता है।

3). 1000 बार असफल हुए.

असफलताओ को पिछे दकेल कर सफलताओ की मिशाल पेश करने वाले थॉमस अल्वा एडीसन तो अद्भुत उधारण है। एडीसन को एक लाइट बनाने मे 1000 बार असफलता का मूह देखना पड़ा, लेकिन हार नही मानी. अपने धुन के पक्के और सफलता को लेकर ज़िद पालने वाले इस इंसान जैसा कोई व्यक्ति शायद ही दुनिया मे हो. हज़ार बार असफलताओ के बाद भी उन्होने कोशिश नही छोड़ी और दुनिया को बड़ी खोज दी.

4). 5 बार नौकरी से रिजेक्ट

सोइचिरो होंडा जो की होंडा मोटर्स के संस्थापक है उन्होने इंजीनियर के लिए टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन मे साक्षात्कार दिया लेकिन उन्हे रिजेक्ट कर दिया गया इसी तरह अपने जीवन 5 बार नौकरी से रिजेक्ट किए गये फिर भी वे निराश नही हुए और अपने घर मे खुद स्कूटर बानना शुरू कर दिए शुरूवात मे तो पड़ोसियो के आलोचना झेलना पड़ा किंतु वे अपना कार्य मेहनत और लगन से करते रहे अंतत उन्हे सफलता मिली और होंडा मोटर की स्थापना की।

5). दूसरी बार मे एवरेस्ट की चड़ाई की

महान पर्वातारोही एडमंड हिलेरी पहली बार मे माउंट एवरेस पर जाने मे सफल नही हो पाए थे। हालाँकि उनकी इस कोशिश का भी समाज और देश ने सम्मान किया. लंदन लौटने पर उनके सम्मान मे भव्य आयोजन किया गया। वहा उनके व्याख्यान देना देना था। और एवरेस्ट की चड़ाई को लेकर अपने अनुभव को साझा करना था। जिस मंच से उन्हे बोलना था उस मंच की पीछे एवरेस्ट की विशाल तस्वीर लगी थी।

हिलेरी ने उसे चुनौती के रूप मे लिया. उन्होने अपने व्याख्यान की शुरूवात ही कुछ इस तरह से की, ‘ मैं मानता हूँ की मैं तुम पर सफलता पाने मे असफल रहा, किंतु यह मत समझना की इस असफलता से डर कर तुमपे विजय पाने का प्रयास छोड़ूँगा. मैं दुबारा कोशिश करूँगा और तुम्हारे विशाल सिने पर कदम रख कर तुम्हारे शीर्ष तक पहचूँगा. दुनिया भले कुछ हो जाए. , तुम अब बड़े नही हो सकते हो, मगर मैं अभी भी बड़ सकता हूँ’ इसके बाद हिलेरी ने दुबारा कोशिश की और माउंट एवरेस्ट पर फ़तह हासिल करने मे कामयाब रहे।

और बात पाते की – Success Facts in Hindi

स्टीव जाब्स की इन पंक्तियो को याद रखे, आप असफलता का डर और असफल होने पर होने वाली निराश से दूर रहेंगे: इस बात को रखना की मैं बहुत जल्द मार जाऊँगा, मुझे अपनी जिंदगी मे बड़े निर्णय मे सबसे ज़्यादा मददगार होता है, क्यूकी जब एक बार मौत के बारे मे सोचता हूँ। तो सारी उम्मीदे, सर गर्व, असफल होने का डर सब कुछ गायब हो जाते है. किसी चीज़ को खोने के डर को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है।

इन महान लोगो के प्रेरणादायी जीवन से हमे ये प्रेरणा ज़रूर मिली की की असफलता ही सफलता का कुंजी है।

ये इंपॉर्टेंट आर्टिकल सिर्फ़ आपके लिए :-

Please Note : True Inspiring Stories In Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे। Motivational Stories In Hindi व नयी पोस्ट डाइरेक्ट ईमेल मे पाने के लिए Free Email Subscribe करे, धन्यवाद।

7 thoughts on “असफलता ही सफलता की कुंजी है | True Inspiring Stories in Hindi”

    1. आपका पोस्ट पढ़कर बहुत अच्छा लगा ,
      अपने लोगों को एक बहुत ही बेहतरीन तरीके से समझाया है कि असफल होने पर निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, लोगों को ऐसी जानकारी देने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *