लालबहादुर शास्त्री के अनमोल विचार | Lal Bahadur Shastri Quotes

Lal Bahadur Shastri Quotes & Thoughts in Hindi / लालबहादुर शास्त्री (जन्म: 2 अक्टूबर 1904 मुगलसराय – मृत्यु: 11 जनवरी 1966 ताशकन्द), भारत के दूसरे प्रधानमन्त्री थे। वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमन्त्री रहे। शास्त्री जी ने स्वतंत्रता संग्राम मुख्य भूमिका निभाई। वे कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे। शारीरिक कद में छोटे होने के बावजूद भी वह महान साहस और इच्छाशक्ति के व्यक्ति थे। आइये जाने लालबहादुर शास्त्री के अनमोल विचार..

Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi

लालबहादुर शास्त्री के अनमोल विचार – Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi

#1). Hindi: हमारी ताकत और स्थिरता के लिए हमारे सामने जो ज़रूरी काम हैं उनमे लोगों में एकता और एकजुटता स्थापित करने से बढ़ कर कोई काम नहीं है.
English : Among the major tasks before us none is of greater importance for our strength and stability than the task of building up the unity and solidarity of our people.

#2). Hindi: हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते हैं.
English : We believe in peace and peaceful development, not only for ourselves but for people all over the world.

#3). Hindi : यदि कोई एक व्यक्ति को भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा.
English : India will have to hang down her head in shame if even one person is left who is said in any way to be untouchable.

#4). Hindi : जैसा मैं दिखता हूँ उतना साधारण मैं हूँ नहीं.
English : I am not as simple as I look.

#5). Hindi : हम युद्ध में लड़े हुए के रूप में बहादुरी से शांति के लिए लड़ना चाहिए.
English : We must fight for peace bravely as we fought in war.

#6). Hindi : लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है.
English : True democracy or the swaraj of the masses can never come through untruthful and violent means.

#7). Hindi : भ्रष्टाचार को पकड़ना बहुत कठिन काम है, लेकिन मैं पूरे जोर के साथ कहता हूँ कि यदि हम इस समस्या से गंभीरता और दृढ संकल्प के साथ नहीं निपटते तो हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में असफल होंगे.
English : Sampling out corruption is a very tough job, but I say so in all seriousness that we would be failing in our duty if we do not tackle this problem seriously and with determination.

#8). Hindi : देश के प्रति निष्ठा सभी निष्ठाओं से पहले आती है. और यह पूर्ण निष्ठा है क्योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता कि बदले में उसे क्या मिलता है.
English : That loyalty to the country comes ahead of all other loyalties. And this is an absolute loyalty, since one cannot weight it in terms of what one receives.

#9). Hindi : आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे ज़रूरी हैं, और यह बेहद महत्त्वपूर्ण है कि हम अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोजगारी से लड़ें.
English : The economic issues are most vital for us and it is of the highest importance that we should fight our biggest enemies – Poverty, unemployment.

#10). Hindi : आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है. पूरे देश को मजबूत होना होगा.
English : The preservation of freedom, is not the task of soldiers alone. The whole nation has to be strong.

#11). Hindi: हम सभी को अपने अपने क्षत्रों में उसी समर्पण , उसी उत्साह, और उसी संकल्प के साथ काम करना होगा जो रणभूमि में एक योद्धा को प्रेरित और उत्साहित करती है. और यह सिर्फ बोलना नहीं है, बल्कि वास्तविकता में कर के दिखाना है.
English : We all have to work in our respective spheres with the same dedication, the same zeal and the same determination which inspired and motivated the warrior on the battle front. And this has to be shown not by mere words, but by actual deeds.

#12). Hindi: यदि मैं एक तानाशाह होता तो धर्म और राष्ट्र अलग-अलग होते. मैं धर्म के लिए जान तक दे दूंगा. लेकिन यह मेरा नीजी मामला है. राज्य का इससे कुछ लेना देना नहीं है. राष्ट्र धर्मनिरपेक्ष कल्याण , स्वास्थ्य , संचार, विदेशी संबंधो, मुद्रा इत्यादि का ध्यान रखेगा ,लेकिन मेरे या आपके धर्म का नहीं. वो सबका निजी मामला है.
English : If I were a dictator, religion and state would be separate. I will die for it. But it is my personal affair. The State has nothing to do with it. The State would look after secular welfare, health, communications, foreign relations, currency and so on, but not your or my religion. That is everybody’s personal concern.

#13). Hindi: क़ानून का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और और भी मजबूत बने.
English : The rule of law should be respected so that the basic structure of our democracy is maintained and further strengthened.

#14). Hindi: मेरी समझ से प्रशाशन का मूल विचार यह है कि समाज को एकजुट रखा जाये ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके.
English : The basic idea of governance, as I see it, is to hold the society together so that it can develop and march towards certain goals.

#15). Hindi: विज्ञान और वैज्ञानिक कार्यों में सफलता असीमित या बड़े संसाधनों का प्रावधान करने से नहीं मिलती, बल्कि यह समस्याओं और उद्दश्यों को बुद्धिमानी और सतर्कता से चुनने से मिलती है. और सबसे बढ़कर जो चीज चाहिए वो है निरंतर कठोर परिश्रम समर्पण की.
English : Success in science and scientific work come not through the provision of unlimited or big resources, but in the wise and careful selection of problems and objectives. Above all, what is required is hard sustained work and dedication.

#16). Hindi : जो शाशन करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशाशन पर किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं. अंततः, जनता ही मुखिया होती है.
English : Those who govern must see how the people react to administration. Ultimately, the people are the final arbiters.

#17). Hindi : हम अपने देश के लिए आज़ादी चाहते हैं, पर दूसरों का शोषण कर के नहीं, ना ही दूसरे देशों को नीचा दिखा कर,, मैं अपने देश की आजादी ऐसे चाहता हूँ कि अन्य देश मेरे आजाद देश से कुछ सीख सकें, और मेरे देश के संसाधन मानवता के लाभ के लिए प्रयोग हो सकें.
English : We want freedom for our country, but not at the expense or exploitation of others, not us to degrade other countries…I want the freedom of my country so that other countries may learn something from my free country so that the resources of my country might be utilized for the benefit of mankind.

#18). Hindi : हमारा रास्‍ता सीधा और स्‍पष्‍ट है। अपने देश में सबके लिए स्‍वतंत्रता और संपन्‍नता के साथ समाजवादी लोकतंत्र की स्‍थापना और अन्‍य सभी देशों के साथ विश्‍व शांति और मित्रता का संबंध रखना.
English : Our way is straight and clear-the building up of a socialist democracy at home with freedom and prosperity for all, and the maintenance of world peace and friendship with all nations.


और अधिक लेख –

Note : – We try hard for correctness and accuracy. please tell us If you see something that doesn’t look correct in this article about Lal Bahadur Shastri quotes in hindi

2 thoughts on “लालबहादुर शास्त्री के अनमोल विचार | Lal Bahadur Shastri Quotes”

  1. लाल बहादुर शास्त्री जी के विचार हम सभी के लिये प्रेरणादायक है ,
    क्योंकि वो एक महान इन्सान व नेता थे , उनके हर शब्द प्रेरणा से भरे है ,
    पूरे देश को हमेशा उन पर गर्व रहा है ,
    क्योंकि वो बहुत गरीबी से उठकर उस पद तक पहुँचे थे ।

    और सब की भलाई सोचते थे ।

    बेस्ट आर्टिकल

  2. शास्‍त्री सादा जीवन में विश्‍वास रखते थे. प्रधानमंत्री होने के बावजूद उन्‍होंने अपने बेटे के कॉलेज एडमिशन फॉर्म में अपने आपको प्रधानमंत्री न लिखकर सरकारी कर्मचारी लिखा. उन्‍होंने कभी अपने पद का इस्तेमाल परिवार के लाभ के लिए नहीं किया.
    और इनके कहे हर शब्द प्रत्येक आदमी को जागृत करते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *